Poonam Pandey Defamation Case | मौत की झूठी खबर फैलाने के आरोप में पूनम पांडे पर 100 करोड़ के मानहानि का मामला दर्ज

मौत की झूठी खबर फैलाने के आरोप में पूनम पांडे पर 100 करोड़ के मानहानि का मामला दर्ज

Loading

मुंबई: अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के कारण अब पूनम पांडे कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं। मुंबई के रहने वाले फैजान अंसारी ने पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज कराया है। इसमें दंपति पर ‘मौत की झूठी साजिश’ रचने और इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के जरिए पब्लिसिटी जुटाने का आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि पूनम पांडे ने झूठी पब्लिसिटी पाने के लिए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का मजाक उड़ाया है। इस रोग से पीड़ित लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। फैजान ने अपनी FIR कॉपी में पूनम पांडे के खिलाफ तुरंत अरेस्ट वारंट जारी करने की अपील की है। FIR में फैजान ने लिखा कि पूनम पांडे ने अपनी हरकतों से न सिर्फ लाखों भारतीयों का भरोसा तोड़ा बल्कि बॉलीवुड की छवि खराब करने की कोशिश की है।

पूनम पांडे कानपुर की रहने वाली हैं, इसलिए फैजान ने लिखा कि वह खुद कानपुर सिविल लाइंस कोर्ट में जाकर पूनम और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर कर रहे हैं, जिसकी एक कॉपी उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नर को भी दी है। फैजान ने FIR की कॉपी में पूनम पांडे के खिलाफ तुरंत गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें

बता दें कि कुछ दिन पहले पूनम पांडे ने मैनेजर ने उनके सोशल मीडिया पर सर्वाइवल कैंसर से उनकी मौत की खबर पब्लिश की थी, लेकिन दूसरे ही दिन पूनम पांडेय ने एक वीडियो शेयर कर अपने जिंदा होने की खबर दी। बाद में उन्होंने कहा कि, ‘सर्वाइवल कैंसर प्रति अवेयरनेस फैलाने के लिए उन्होंने ये स्वांग रचा।’

https://www.youtube.com/watch?v=zZH2Ry5uaKI

पूनम पांडे की मौत का ड्रामा खत्म होने के बाद AICW ने एक्ट्रेस को फटकार भी लगाई थी। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की है। मशहूर हस्तियों से लेकर डॉक्टरों और राजनेताओं तक ने इस पब्लिसिटी स्टंट के लिए पूनम पांडे ने निंदा की और उनके अच्छे दोस्त मुनव्वर फारूकी ने कहा था कि इस तरह से अवेयरनेस नहीं फैलाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *