मुंबई: एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर फर्जी निकलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जबरदस्त ट्रोल करना शुरू कर दिया यही। यहां तक कि पूनम और उनकी पीआर टीम के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। अब इन सबके बीच अफवाह फैलाने वाली कंपनी श्बांग (Schbang) ने एक पोस्ट जारी कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर फैलाने वाली एजेंसी का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें उनकी तरफ से माफी मांगी गई है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे ने हाल ही में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी। इसके बाद 24 घंटे के अंदर वह सामने आईं और अपने ड्रामे का खुलासा किया। जिसके बाद हर कोई हैरान और गुस्से में है। सोशल मीडिया पर उन्हें खूब गालियां दी गईं और मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। अब इस पूरे ड्रामे में एक्ट्रेस का साथ देने वाली एजेंसी श्बांग ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक बयान जारी कर सभी से माफी मांगी है, खासकर उन लोगों से जिन्होंने कैंसर की चुनौतियों का सामना किया है या देखा है।
यह भी पढ़ें
श्बांग ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘हां, हम हाउटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैलाने की पूनम पांडे की पहल में शामिल थे। ऐसा करने के लिए हम दिल से माफी मांगते हैं, खासतौर पर उन लोगों से जिन्होंने किसी भी प्रकार के कैंसर का सामना किया।’ एजेंसी ने आगे लिखा- ‘हमारा काम एक मिशन द्वारा संचालित था और वो था सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना। 2022 में भारत में 123,907 सर्वाइकल कैंसर के मामले और 77,348 मौतें दर्ज की गईं। ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर भारत में मिडिल एज ग्रुप की महिलाओं को प्रभावित करने वाली दूसरी सबसे ज्यादा घातक बीमारी है।’
वहीं एजेंसी ने पूनम पांडे की मां का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कैंसर से जूझकर जंग जीत ली है और ये भी बताया कि पूनम की पोस्ट के बाद सर्वाइकल कैंसर गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टॉपिक बन गया है। इस देश के इतिहास में यह पहली बार है कि ‘सर्वाइकल कैंसर’ शब्द 1000 से ज्यादा सुर्खियों में है।’