Politics:’एक पार्टी शासन, लोकतंत्र खत्म करने जैसा’; सांसदों के निलंबन के बाद खरगे का केंद्र सरकार पर तंज – Kharge Takes A Jibe At The Central Government After The Suspension Of Mps

Kharge takes a jibe at the central government after the suspension of MPs

Mallikarjun Kharge
– फोटो : Social Media

विस्तार


संसद में 141 सांसदों के निलंबन के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर तंस कसा है। उन्होंने सांसदों के निलंबन पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस तरह से ‘एक पार्टी शासन’ भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थापित करना चाहते हैं। खरगे को भी राज्य सभा से निलंबित कर दिया गया था। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘वे एक अकेला की बात करते हैं, जो लोकतंत्र को खत्म करने जैसा है। विपक्षी सांसदों को निलंबित करके उन्होंने ठीक ऐसा ही किया है। संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर उच्च पद पर बैठे लोगों को दंडित करने के बजाय विपक्षी सांसदों को लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लिया गया। ऐसा करके वे जवाबदेही से बच रहे हैं।’

खरगे ने उठाए सवाल 

खरगे ने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा से पूछताछ क्यों नहीं की गई। दरअसल, संसद के भीतर घुसपैठिए प्रताप सिम्हा की वजह से ही संसद के अंदर प्रवेश कर पाए थे। उन्होंने कहा, ‘घुसपैठिए महीनों से इसकी साजिश रच रहे थे। इस बड़ी विफलता के लिए कौन जिम्मेदार है?’ 






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *