ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी Poco की ओर से भारतीय मार्केट में नई Poco X6 सीरीज 11 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन्स Poco X6 और Poco X6 Pro शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल आए Poco X5 और Poco X5 Pro के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। सामने आया है कि Poco X6 Pro पिछले साल चीन में लॉन्च Redmi K70E का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।
पिछले लीक्स में Poco X6 सीरीज का डिजाइन और की-स्पेसिफिकेशंस सामने आए थे और अब नए लाइनअप के कैमरा स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठा है। कंपनी के नए डिवाइस को Big Boss जैसे टीवी रिएलिटी शोज में भी टीज किया जा रहा है। शो में यह हैंडसेट यलो कलर ऑप्शन में वीगन लेदर फिनिश के साथ दिखा है। कंपनी ने बताया है कि Poco X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर मिलेगा और कंपनी का नया HyperOS मिल सकता है।
6000 रुपये से कम में iPhone से कैमरा, 90Hz डिस्प्ले और रिंग लाइट वाला फोन
ऐसा होगा Poco X6 Pro का कैमरा
कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए एक पोस्ट में कन्फर्म किया है कि इसके नए Poco X6 Pro स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस ट्रिपल कैमरा सेटअप में 2x लॉसलेस इन-सेंसर जूम का फायदा मिलेगा।
पिछले लीक्स में कहा गया है कि Poco X6 मॉडल में प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर भी मिल सकता है। एक अन्य पोस्ट में सामने आया है कि Poco X6 Pro में 1.5K AMOLED डिस्प्ले पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया जाएगा। बाकी फीचर्स की बात करें तो प्रो मॉडल में 6.67 इंच स्क्रीन के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी और इसे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।
8GB रैम वाला फोन 6000 रुपये से कम में, स्क्रीन टूटी तो फ्री में बदलेगी कंपनी
फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा फोन
भारतीय मार्केट में पोको के नए डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर उपलब्ध होंगे। सामने आया है कि Poco X6 Pro के 12GB रैम और 512GB वेरियंट की कीमत 30,000 रुपये के करीब होगी और इसे ब्लैक, यलो, ग्रे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। अन्य वेरियंट्स को बजट प्राइस पर खरीदने का मौका मिल सकता है।