poco m6 pro 4g launched with 64 megapixel main rear camera and 67w fast charging at this price – Tech news hindi

Poco X6 सीरीज के साथ ब्रांड ने एक किफायती 4G फोन भी ग्लोबली लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं Poco M6 Pro 4G स्मार्टफोन की। इसी के साथ यह लाइनअप में पहले से मौजूद Poco M6 Pro 5G के साथ जुड़ गया है, जिसे मई 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, 4G मॉडल को भारतीय बाजार में पेश नहीं किया गया है। कंपनी ने इसकी भी जानकारी नहीं दी है कि यह भारत में लॉन्च होगा या नहीं। नया Poco M6 Pro 4G फोन मीडियाटेक हेलियो G99-अल्ट्रा चिपसेट, 5000mAh बैटरी और 64-मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है। कंपनी इसे फिलहाल कम कीमत में खरीदने का मौका दे रही है। चलिए नजर डालते हैं इसकी कीमत और खासियत पर…

इतनी है Poco M6 Pro 4G के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

पोको M6 प्रो 4G को ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत $199 (लगभग 16,500 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत $249 (लगभग 20,700 रुपये) है।

पोको ने घोषणा की कि ग्राहक 8GB+256GB को $179 (लगभग 14,800 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट को $229 (लगभग 19,000 रुपये) के अर्ली-बर्ड प्राइस पर खरीद सकेंगे। फोन वर्तमान में पोको ग्लोबल वेबसाइट और दुनियाभर के कई क्षेत्रों में कई अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

मात्र ₹17999 में कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन, सिर्फ यहां मिल रहा इतना सस्ता

Poco M6 Pro 4G की बेसिक स्पेसिफिकेशन

नए लॉन्च किए गए पोको M6 Pro 4G स्मार्टफोन में 6.67-इंच फुल-एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सेल) फ्लो एमोलेड पैनल है, जिसका 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट, 2160 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ भी आता है। फोन 6 एनएम पर बने मीडियाटेक हेलियो G99-अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है, जिसे माली-G57 MC2 जीपीयू, 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन पोको के लिए एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ 64-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। फोन में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है, जो डिस्प्ले के बीचोंबीच पंच-होल कटआउट में लगा है।

ऑनर ने लॉन्च किए दो दमदार 5G फोन, प्रो मॉडल में दो सेल्फी लेंस और 108MP मेन कैमरा

फोन में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है। फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए, फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।

 

(कवर फोटो क्रेडिट-Twitter/@emobileprice)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *