Site icon News Sagment

Poco M6 5G smartphone will be launched on December 22 | पोको M6 5G स्मार्टफोन 22 दिसंबर को लॉन्च होगा: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ 50MP का प्रायमरी कैमरा, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹9,499

नई दिल्ली19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी पोको 22 दिसंबर को ‘पोको M6 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी है।

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा पोको ने अभी तक किसी भी फोन के किसी अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं।

पोको M6 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : पोको M6 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल सकता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया, जिसमें प्रायमरी कैमरा 50MP और सेकंडरी कैमरा 2MP का हो सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, WiFi, NFC, GPS के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट और IR ब्लास्टर दिया जा सकता है।

पोको M6 5G: एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी पोको M6 5G स्मार्टफोन को ₹9,499 की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।

खबरें और भी हैं…
Exit mobile version