poco m6 5g smartphone paired with airtel offer all set to go on sale from 10th march – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

कम कीमत में बेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। पोको M सीरीज का धांसू हैंडसेट- Poco M6 5G 10 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। एयरटेल प्रीपेड कनेक्शन वाले यूजर्स को यह फोन 8,799 रुपये में मिलेगा। इस ऑफर के साथ यह भारत का सबसे सस्ता 5G फोन बन जाता है। ऑफर के स्पेशल प्राइस के अलावा एयरटेल यूजर्स को इस फोन के साथ वन-टाइम 50जीबी डेटा भी मिलेगा। अगर आप एयरटेल यूजर नहीं हैं और इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आप एयरटेल की डोरस्टेप सिम डिलिवरी सर्विस से नया सिम अपने घर पर मंगा सकते हैं। यह सिम इंस्टेंट ऐक्टिवेशन के साथ आता है।  

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Mali-G57 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दे रही है।  

WhatsApp में आ रहा एक और काम का फीचर, हर यूजर को आएगा पसंद, बदलेगा कॉलिंग का अंदाज

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो पोको का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- गैलेक्टिक ब्लैक, ओरियन ब्लू और पोसरिस ग्रीन में आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *