POCO M6 5G Price 2023; Specification, Features And Release Date | पोको M6 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ 50MP का प्रायमरी कैमरा, शुरुआती कीमत ₹9,499

नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के सब ब्रांड पोको ने आज यानी 22 दिसंबर को ‘पोको M6 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है।

स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट 128GB और 256GB के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, फोन तीन रैम ऑप्शन – 4GB, 6GB और 8GB के साथ आता है। कंपनी ने पोको M6 5G की शुरुआती 9,499 रुपए रखी है। बायर्स 26 दिसंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए फोन को खरीद सकेंगे।

पोको M6 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन गेलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू के साथ आता है।

पोको M6 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन गेलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू के साथ आता है।

पोको M6 5G : स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : पोको M6 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले में 1650 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगी।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया, जिसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *