PM Surya Ghar Yojana Registration has started for free electricity scheme how to apply subsidy on solar panel

PM Surya Ghar Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से एक और योजना का ऐलान किया गया है, जिसे पीएम सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना का नाम दिया गया है. इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों को मुफ्त 300 यूनिट बिजली देने की तैयारी हो रही है, योजना के लिए सरकार की तरफ से आवेदन मांगे गए हैं और रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन कर सकते हैं और सरकार क्या-क्या फायदे दे रही है. 

पीएम मोदी ने दी जानकारी
दरअसल पीएम मोदी ने इस योजना को लेकर अपने एक्स हैंडल से कुछ पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने बताया कि 75 हजार करोड़ के निवेश वाली इस योजना में एक करोड़ परिवारों को मुफ्त 300 यूनिट बिजली दी जाएगी. उन्होंने बताया कि योजना से लोगों की आय अधिक होगी और बिजली बिल कम हो जाएंगे. साथ ही इससे रोजगार भी पैदा होंगे. 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का एक लिंक भी शेयर किया. जिसमें एक पूरी वेबसाइट खुल रही है. इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना आवेदन कर सकते हैं. मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करने के लिए आपको pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा, जिसके बाद यहां पर अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर का ऑप्शन आपको नजर आएगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद एक फॉर्म भरना होगा. जिसमें आपको जगह, कैटेगरी, कैपेसिटी और बाकी तमाम तरह की जानकारियां देनी होंगीं. 

वेबसाइट से चेक कर सकते हैं सब्सिडी
इस वेबसाइट के मुताबिक अब तक इस योजना में करीब 60 हजार लोग आवेदन कर चुके हैं. आप आवेदन करने से पहले यहां पर सब्सिडी स्ट्रक्चर को भी देख सकते हैं, इसके अलावा वेबसाइट पर सोलर सिस्टम कैलकुलेटर भी मौजूद है, जिसमें आपको कुछ जानकारी डालनी होगी और बताना होगा कि कितने किलोवॉट का सोलर पैनल आपको चाहिए. इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी के बाद आपको कितने में सोलर पैनल मिलेगा. 

हमने आपको जानकारी देने के लिए इस कैलकुलेटर में उत्तर प्रदेश राज्य का नाम डाला, इसके बाद कैटेगरी में रेजिडेंशियल लिखा, रूफटॉप एरिया 700 स्कॉयर फीट, 80 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट और 3 किलोवाट का पैनल भरा. कैलकुलेटर ने बताया कि इसमें सरकार की तरफ से 36 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी, कुल लागत 86 हजार रुपये तक आएगी और आपको अपनी जेब से 50 हजार रुपये देने होंगे. 

ये भी पढ़ें – PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और पीएम सूर्योदय योजना में क्या है अंतर? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *