PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कितनी सब्सिडी दे रही है सरकार? आपकी जेब से कितना पैसा जाएगा

<p style="text-align: justify;">केंद्र सरकार की तरफ से <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> से ठीक पहले गरीब और मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया, जिसमें खुद प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने बताया कि सरकार देश के एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने जा रही है. इन सभी परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. इस मुफ्त बिजली योजना का नाम पीएम सूर्य घर योजना है. जिसे लेकर हाल ही में पीएम मोदी ने जानकारी दी. अब इस योजना को लेकर लोगों के बीच दिलचस्पी भी बढ़ रही है, लोग जानना चाहते हैं कि कैसे उनके घरों में ये सोलर पैनल लगेगा और इस पर कितना खर्च आएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी ने दी योजना की जानकारी</strong><br />पीएम सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना को लेकर खुद प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल से पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने योजना को लेकर तमाम जानकारी दी और बताया कि देश के एक करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली दी जा रही है. अपने इस पोस्ट में पीएम मोदी ने सूर्य घर योजना की वेबसाइट का एक लिंक भी शेयर किया. जिससे लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं. लोगों को अपनी कुछ जानकारियां देनी होंगी और उसके बाद आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सरकार दे रही है इतनी सब्सिडी</strong><br />अब अगर आप सोच रहे हैं कि सरकार आपके घरों पर मुफ्त में ये सोलर पैनल लगा रही है तो आप गलत हैं. दरअसल सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है. ये सब्सिडी करीब 60 परसेंट की है, इसके बाद का पैसा आपको खुद चुकाना होगा. सूर्य घर योजना की वेबसाइट पर सब्सिडी स्ट्रक्चर भी आपको दिख जाएगा.&nbsp;</p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">आधिकारिक वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक प्रति किलोवाट 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.&nbsp;</li>
<li style="text-align: justify;">इसके अलावा अगर 3 किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल लेने पर आपको 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी.&nbsp;</li>
<li style="text-align: justify;">अगर आप हर महीने 150 यूनिट बिजली खर्च करते हैं तो आपको एक से दो किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी. इस पर आपको 30 हजार से 60 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी.&nbsp;</li>
<li style="text-align: justify;">आपकी खपत अगर 150 से 300 यूनिट है तो आपको दो से तीन किलोवाट की जरूरत पड़ेगी. इस पर 60 हजार से लेकर 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी.</li>
<li style="text-align: justify;">वहीं अगर आपकी खपत एक महीने में 300 यूनिट से ज्यादा है तो आपको 3 किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल लगाना होगा, जिस पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी.</li>
</ul>
<p><strong>ये भी पढ़ें – <a href="https://www.abplive.com/utility-news/aadhaar-card-fraud-secure-your-biometric-data-lock-aadhaar-online-process-2611931">Aadhaar Lock Online: अपने आधार कार्ड को भी कर सकते हैं लॉक, नहीं कर पाएगा कोई गलत इस्तेमाल</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *