Pm Residence Will Be Surrounded On March 26 In Protest Against Cm Kejriwal Arrest By Ed – Amar Ujala Hindi News Live

PM residence will be surrounded on March 26 in protest against CM Kejriwal arrest by ed

आप का दिल्ली में प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस साल होली का कार्यक्रम नहीं होगा। 25 मार्च को हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि देश में क्या हो रहा है। 26 मार्च को पूरी दिल्ली में पीएम आवास का घेराव करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है।

 

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पूरे देश में लोग इस गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं। कल हमारे मंत्री, पार्षद, पदाधिकारी, INDIA गठबंधन के नेता सभी लोग कल 10 बजे शहीदी पार्क पहुंचकर इस तानाशाही के खिलाफ देश को बचाने का संकल्प लेंगे। 25 मार्च को इस गिरफ्तारी के विरोध में हम होली कार्यक्रम स्थगित कर रहे हैं। 26 मार्च को हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

बीती 21 मार्च की रात को दिल्ली में शाम ढलते ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है। फ्लैग रोड स्थित मुख्यमंत्री निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शराब नीति मामले में पूछताछ शुरू कर दी। रात होते ही यह खबर आई की उनकी गिरफ्तारी हो गई है। इसी दौरान आप के मंत्री से लेकर नेता और कार्यकर्ता सीएम आवास पर पहुंच गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *