Pm Narendra Modi Telangana Odisha Visit Live Updates To Launch Project Worth Rs 26400 Cr News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

11:56 AM, 05-Mar-2024

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं। और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है। इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।’

11:52 AM, 05-Mar-2024

तेलंगाना को ‘दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार’ कहा जाता: पीएम मोदी

तेलंगाना के संगारेड्डी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘तेलंगाना को ‘दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है। तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विद्युतीकरण और दोहरीकरण का काम तेज गति से हो रहा है। छह नए स्टेशन भी बनाए गए हैं। घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई गई। इससे हैदराबाद और सिंकदराबाद के कई और इलाके आपस में जुड़ जाएंगे। इससे दोनों शहर के बीच ट्रेन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।’

 

11:50 AM, 05-Mar-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही संगारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

11:50 AM, 05-Mar-2024

एमएमटीएस सुविधा को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस सुविधा को हरी झंडी दिखाई।

 

10:34 AM, 05-Mar-2024

श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में पूजा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर का दौरा किया और पूजा की।

 

10:06 AM, 05-Mar-2024

प्रधानमंत्री ने बीजू पटनायक को श्रद्धांजलि अर्पित की

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं महान बीजू पटनायक जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका दूरदर्शी नेतृत्व पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। हमारे राष्ट्र के लिए उनका योगदान और विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। आज, इस विशेष दिन पर मैं चंडीखोल में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए ओडिशा के लोगों के बीच होने की आशा करता हूं। मैं एक जनसभा को भी संबोधित करूंगा।’

10:01 AM, 05-Mar-2024

उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

पीएम मोदी आज सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद तेलंगाना के संगारेड्डी में वह एक सभा को संबोधित करेंगे। पीएम उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

09:56 AM, 05-Mar-2024

26,400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

इसी क्रम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना और ओडिशा के दौरे के दौरान 26,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

09:52 AM, 05-Mar-2024

PM Modi Visit Live: तेलंगाना के संगारेड्डी पहुंचे पीएम, 7200 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपना-अपना प्रचार कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मार्च से अगले 10 दिनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 29 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम अगले 10 दिनों में तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *