11:56 AM, 05-Mar-2024
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं। और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है। इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।’
11:52 AM, 05-Mar-2024
तेलंगाना को ‘दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार’ कहा जाता: पीएम मोदी
#WATCH | Sangareddy, Telangana | Prime Minister Narendra Modi says “In the last 10 years, the central government has been working to take Telangana to new heights. Yesterday, from Adilabad, I inaugurated and laid the foundation stone of development projects worth more than Rs… pic.twitter.com/OendUlVSuY
— ANI (@ANI) March 5, 2024
11:50 AM, 05-Mar-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही संगारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
11:50 AM, 05-Mar-2024
एमएमटीएस सुविधा को दिखाई हरी झंडी
#WATCH | Sangareddy, Telangana | Prime Minister Narendra Modi flags off MMTS facility between Ghatkesar and Lingampalli. pic.twitter.com/5ozrGpbzFg
— ANI (@ANI) March 5, 2024
10:34 AM, 05-Mar-2024
श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में पूजा की
#WATCH सिकंदराबाद (तेलंगाना): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर का दौरा किया और पूजा की। pic.twitter.com/IlIbf1l7HQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
10:06 AM, 05-Mar-2024
प्रधानमंत्री ने बीजू पटनायक को श्रद्धांजलि अर्पित की
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं महान बीजू पटनायक जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका दूरदर्शी नेतृत्व पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। हमारे राष्ट्र के लिए उनका योगदान और विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। आज, इस विशेष दिन पर मैं चंडीखोल में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए ओडिशा के लोगों के बीच होने की आशा करता हूं। मैं एक जनसभा को भी संबोधित करूंगा।’
10:01 AM, 05-Mar-2024
उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे
पीएम मोदी आज सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद तेलंगाना के संगारेड्डी में वह एक सभा को संबोधित करेंगे। पीएम उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।
09:56 AM, 05-Mar-2024
26,400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
इसी क्रम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना और ओडिशा के दौरे के दौरान 26,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
09:52 AM, 05-Mar-2024
PM Modi Visit Live: तेलंगाना के संगारेड्डी पहुंचे पीएम, 7200 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास
कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपना-अपना प्रचार कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मार्च से अगले 10 दिनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 29 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम अगले 10 दिनों में तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे।