PM Narendra Modi Release First Installment Of PM Janman Yojana Who Will Get Benefit Of Scheme

PM Janman Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से तमाम वर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, ऐसी ही एक योजना का नाम पीएम जनमन योजना है, जिसकी पहली किस्त आज 15 जनवरी को जारी होने जा रही है. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत पीएम मोदी एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत ये किस्त जारी की जाएगी. बताया गया है कि इस मौके पर पीएम मोदी योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे. 

कितना है योजना का बजट?
अब सबसे पहले पीएम जनमन योजना के बजट की बात कर लेते हैं. पीएम जनमन योजना का बजट करीब 24,000 करोड़ रुपये है. इसमें 9 मंत्रालय शामिल होंगे. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत गरीबों और पिछड़ों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगीं. इस योजना के तमाम लाभार्थियों को इसकी पहली किस्त का बेसब्री से इंतजार है. 

किन लोगों के लिए है योजना?
दरअसल ये योजना विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए है. तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 ऐसे समुदायों की पहचान की गई जो विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों में शामिल हैं. इस योजना के तहत इस जनजातीय समुदाय के विकास की कोशिश की जा रही है. योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं देकर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच स्थापित करके पीवीटीजी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाना है. 

साल 2023-24 में जो बजट जारी हुआ था, उसके भाषण के दौरान ये घोषणा की गई थी कि कमजोर जनजातीय समूहों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उनके विकास के लिए प्रधानमंत्री पीवीजीटी मिशन की शुरुआत की जाएगी. जिसके बाद अब एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की जा रही है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें – क्या है भाग्यश्री योजना, जिसमें मिलते हैं सीधे 50 हजार रुपये! जानें किन्हें मिलेगा फायदा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *