PM Modi Writes Letter To Meera Majhi And Sends Gifts

PM Modi Sends gifts To Meera Majhi: तारीख थी 30 दिसंबर 2023… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी अयोध्या को नए एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का तोहफा देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया और इन सबके बीच वो अचानक उज्जवला योजना की एक लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंच गए. उनके घर पर पीएम मोदी ने उनके परिवार वालों से मुलाकात की और चाय पी. इस मुलाकात के तीन बाद बुधवार (3 जनवरी) को पीएम मोदी ने अयोध्या की मीरा मांझी को पत्र लिखा.

पीएम ने इस पत्र के साथ मीरा के लिए तोहफा भेजा और परिवार के अन्य लोगों के लिए भी उपहार भेजे. पीएम मोदी ने उपहार में चाय सेट, रंगों वाली ड्राइंग बुक समेत कई सामान भेजे. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि आयोध्या में आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात कर और आपने जो चाय बनाई उसे पीकर प्रसन्नता हुई.

पीएम ने चाय के लिए किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरा मांझी को पत्र लिखकर नए साल की शुभकामनाएं दी और चाय के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आपका उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं.

पत्र में क्या लिखे पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने पत्र में लिखा, ”आपको व परिवार के सभी सदस्यों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई. अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा. उनमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा.”

पीएम ने कहा, ”आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है, सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा. बच्चों को स्रेह व परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित.”

ये भी पढ़ें: ‘…विश्वसनीयता पर शक नहीं’, अडानी समूह को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच के लिए SIT बनाने की मांग ठुकराई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *