Pm Modi Thanked People For Their Faith In Him 22 Yrs Ago; Said- Rajkot Was My First-ever Electoral Win – Amar Ujala Hindi News Live – Pm Modi:राजकोट के लोगों का पीएम मोदी ने किया धन्यवाद, कहा

PM Modi thanked people for their faith in him 22 yrs ago; Said- Rajkot was my first-ever electoral win

राजकोट में पीएम मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गुजरात के राजकोट से एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पांच नए एम्स समर्पित किए। राजकोट से जुड़े अपने राजनीतिक जीवन की कुछ यादों को ताजा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 साल पहले वह शहर से विधायक चुने गए थे, तब से लेकर अब तक काम कर रहे हैं। राजकोट के लोगों के विश्वास पर खरा उतरना सबसे अच्छा है। 

22 साल पहले यहां से पहली बार विधायक बना था- पीएम मोदी

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजकोट का मेरे दिल में एक खास स्थान है। 22 साल पहले लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया था, मुझे पहली बार चुनाव जीत दिलाई थी। मैं देख रहा हूं पीढ़िया बदल गई है, लेकिन मोदी के प्रति स्नेह किसी भी उम्र की सीमा से परे  हैं। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने ठीक 22 साल पहले 24 फरवरी को 2002 में पहली बार चुनाव नामांकन दाखिल करने का वीडियो साझा किया था। पीएम मोदी ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि वह दो दिनों के लिए गुजरात में हैं और राजकोट में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां से उन्होंने अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ा था।

राजकोट के लोगों ने मुझ पर भरोसा जाता- पीएम मोदी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजकोट के लोगों ने मुझ पर भरोसा किया। मैंने हमेशा लोगों की आकांक्षाओं के साथ न्याय करने के लिए काम किया है। गौरतलब है कि 24 फरवरी 2002 को राजकोट द्वितीय सीट से उपचुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2002 को विधायक के रूप में शपथ ली थी।

 

‘द्वारका में समुद्र के भीतर पवित्र अवशेषों को हाथ जोड़े’

राजकोट के सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां देरी से आने के लिए माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले दारका में सुदर्शन सेतु सहित कई विकास कार्यों का उद्धाटन और शिलान्यास किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जलमग्न पवित्र शहर द्वारका में प्रार्थना करने के अपने दिव्य अनुभव को सुनाया। उन्होंने कहा कि पुरातात्विक और धार्मिक ग्रंथों को पढ़ना हमें द्वारका के बारे में आश्चर्य से भर देता है। समुद्र के भीतर जाने के किस्से को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज मुझे उस पवित्र दृष्य को देखने का मौका मिला, मैं उन पवित्र अवशेषों को हाथों से स्पर्श किया। मैंने वहां प्रार्थना की और मोर पंख चढ़ाया। उस भावना को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। 

 

राष्ट्र को पांच नए एम्स समर्पित किए गए- पीएम मोदी

48 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद अब एम्स राजकोट राष्ट्र को समर्पित हो गया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन न केवल राजकोट बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। राजकोट आज विकसित भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं के वांछित स्तर की एक झलक प्रस्तुत करता है। विकासशील भारत में तेजी से काम हो रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि 13 हजार करोड़ रुपये की पीएम विश्वकर्मा योजना से अभी तक लाखों लोग जुड़ चुके हैं। इससे उन्हें अपने व्यापार, हुनर को बढ़ाने में मदद मिल रही है। इस योजना के मदद से गुजरात में 20 हजार से ज्यादा लोगों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। हमारी योजनाओं से लोगों को फायदा हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने करोनो को कैसे हराया, इसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *