07:06 PM, 07-Apr-2024
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क किनारे मंच टूटने का भी मामला सामने आया है।
07:04 PM, 07-Apr-2024
06:54 PM, 07-Apr-2024
पीएम मोदी के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। लोगों के हाथ में भाजपा का झंडा, चुनाव चिन्ह कमल के कटआउट और पीएम मोदी के कटआउट नजर आ रहे हैं।
06:49 PM, 07-Apr-2024
रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी एक हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल थामें दिख रहे हैं। वहीं, दूसरे हाथ से वे जनता का अभिवादन कर रहे हैं।
06:44 PM, 07-Apr-2024
मंत्रों उच्चारण के साथ रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।
06:38 PM, 07-Apr-2024

पीएम मोदी रोड शो
– फोटो : अमर उजाला
प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में कटंगा से रोड शो शुरू कर दिया है। रथ पर उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं।
06:28 PM, 07-Apr-2024
डुमना में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वागत पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उसके बाद भगत सिंह चौराहा के लिए रवाना हो गए। दरअसल, पीएम मोदी जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे थे। वे सड़क मार्ग से कुछ ही देर में कटंगा तिराहा पहुंचेंगे। जहां से करीब एक किलोमीटर दूरी का रोड शो करेंगे।
06:25 PM, 07-Apr-2024

महिलाओं ने लगाए मोदी मोदी के नारे
– फोटो : अमर उजाला
पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले मौके पर पहुंची भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी मोदी के नारे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी रोड शो रथ में सवार होकर करेंगे।
05:05 PM, 07-Apr-2024
सुरक्षा के ऐसे रहेंगे इंतेजामात
पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एकदम कड़ी रहेगी। पीएम मोदी का काफिला एसपीजी के 26 फीट के सुरक्षा घेरे में चलेगा। रोड शो के रूट पर दोपहर बाद से ही वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सुरक्षा में तीन हजार से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। एक एडीजी, दो आईजी, तीन डीआईजी और 10 एसपी की भी ड्यूटी लगाई गई है। रोड शो के रूट पर सड़क के दोनों तरफ टू लेयर बेरिकेड्स बनाए गए हैं, ताकि अचानक कोई काफिले में न आ जाए।
05:04 PM, 07-Apr-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब छह बजे जबलपुर पहुंचेंगे। इसके बाद उनका रोड शो कटंगा से शुरू होगा और छोटी लाइन तक चलेगा। भाजपा का दावा है कि इस रोड शो में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। पीएम मोदी के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा नेता कई दिन से तैयारियों में लगे हुए हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण के पीले चावल दिए हैं।