नई दिल्ली: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) राजकोट में शुक्रवार (16 फरवरी) को नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए है। इसके साथ ही वह अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने यह कारनामा किया। यह उपलब्धि हासिल करने के बाद उन्हें क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने बधाई दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई। उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं। वह आगे और उपलब्धियां हासिल करें, उन्हें मेरी शुभकामनायें। ” अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे ऑफ स्पिनर बने और कुंबले के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। कुंबले ने अपने करियर में 619 विकेट झटके हैं।
Congratulations to Ravichandran Ashwin on the extraordinary milestone of taking 500 Test wickets! His journey and accomplishments are testament to his skill and perseverance. My best wishes to him as he scales further peaks. @ashwinravi99
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2024
इससे पहले, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अश्विन को ‘लाखों में एक’ गेंदबाज करार दिया। तेंदुलकर ने ‘माइक्रो ब्लॉगिंग’ साइट पर कहा, ‘‘लाखों में एक गेंदबाज के लिए 500 टेस्ट विकेट। अश्विन (विन) द स्पिनर (नर) में हमेशा एक ‘विनर’ (विजेता) होता है। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट बड़ी उपलब्धि है। बधाई हो चैम्पियन। ”
500 Test wickets for a one-in-a-million bowler!
In AshWIN the SpinNER, there was always a WINNER. 500 wickets is a huge milestone in Test cricket. Congratulations, Champion!#INDvENG pic.twitter.com/Cb48ZJE3XO
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 16, 2024
अश्विन के समकालीन और आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, ‘‘ऐश बस इतना कहना चाहता था कि 500 टेस्ट मैच विकेट लेने के लिए बहुत बधाई। आपकी यात्रा अविश्वसनीय रही है। आप यहां तक पहुंचे हो, उसके लिए मेरे पास सम्मान के अलावा कुछ नहीं है। आपके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना अद्भुत है लेकिन आपसे सीखा भी। बधाई हो। ”
यह भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने इसे अविश्वसनीय उपलब्धि बताते हुए कहा, ‘‘500 टेस्ट विकेट हासिल करने की अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए आपको सलाम। आपकी उत्कृष्ट प्रतिभा और अटूट प्रतिबद्धता ने क्रिकेट इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है।” पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अश्विन के तमिलनाडु टीम के साथी दिनेश कार्तिक ने लिखा, ‘‘चेन्नई से क्रिकेट जगत तक अश्विन की 500 टेस्ट विकेट तक की यात्रा उनके संयम और बेजोड़ कौशल की गाथा है। ”