मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर से हटाया गया ‘आर्टिकल 370’ एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, इस बार फिल्म ‘आर्टिकल 370’ खूब चर्चा बटोर रही है। खास बात यह है कि फिल्म को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
अपने एक संबोधन के दौरान उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने सुना है कि इस हफ्ते ‘आर्टिकल 370′ फिल्म आ रही है। अच्छा है कि लोगों को इसके बारे में सही जानकारी मिलेगी।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ‘आर्टिकल 370’ फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए बोले कि, ‘फिल्म के जरिए लोगों को इस लेख को हटाने के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी कि उस वक्त क्या हुआ था? पिछली सरकारों ने इसे हटाने में हमेशा बाधाएं पैदा कीं। लेकिन हमारी सरकार ने मुझे गारंटी दी थी कि हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा देंगे और हमने वही किया।’
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने टीवी पर फिल्म का ट्रेलर भी देखा। अब दुनिया जान सकेगी कि धारा 370 कैसे हटाई गई? हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं जानता, लेकिन इससे लोगों को धारा 370 हटाने की सच्चाई समझने में मदद जरूर मिलेगी। आपको बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक फैसला लेते हुए वहां से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था। 11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मोदी सरकार के फैसले को बरकरार रखा। कोर्ट ने माना था कि देश के अन्य राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर की कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं है।
‘आर्टिकल 370’ को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है, इससे पहले उनकी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं और लोगों को काफी पसंद भी आई थी। उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के लिए आदित्य धर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया। इस फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में एक बार फिर यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।