Pm Modi In G7 Summit Live Updates Donald Trump And World Leaders In Canada Israel Iran Conflict News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

04:27 AM, 17-Jun-2025

जी-7 सम्मेलन : वैश्विक दक्षिण     की आवाज बनेंगे प्रधानमंत्री मोदी

कनाडा में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त चिन्मय नाइक ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊर्जा सुरक्षा, नवाचार व कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर बात रखेंगे। वह वैश्विक दक्षिण की आवाज बनेंगे। सम्मेलन से इतर पीएम मोदी की कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी व अन्य के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी होगी।

नाइक ने खास बातचीत में कहा, कार्नी ने प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है। भारत लगातार छठी बार आमंत्रित देश के रूप में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहा है। यह दुनिया में भारत की बढ़ती साख का प्रतीक है। जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी की कई द्विपक्षीय वार्ताएं भी होंगी। प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16-17 जून तक कनानास्किस में रहेंगे। उन्होंने कहा, यह शिखर सम्मेलन महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों और वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए मंच प्रदान करेगा। नाइक ने उम्मीद जताई कि मोदी के इस दौरे से भारत व कनाडा के संबंध और बेहतर होंगे।  

 

03:47 AM, 17-Jun-2025

ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते संघर्ष को रोकने का तरीका खोजने के लिए वैश्विक नेताओं ने की चर्चा

कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं ने ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते संघर्ष को रोकने का तरीका खोजने के लिए चर्चा की। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि तेहरान को अपने परमाणु कार्यक्रम पर अंकुश लगाना होगा, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।

रॉकी माउंटेन रिट्रीट में शिखर सम्मेलन के मेजबान, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि विश्व इस समय नेतृत्व के लिए जी-7 की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि हम इतिहास के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर एकत्र हो रहे हैं। दुनिया इस समाय पहले से ज़्यादा विभाजित और खतरनाक मोड़ पर है।

02:12 AM, 17-Jun-2025

पीएम मोदी मोदी राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस का धन्यवाद किया

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा कि मैं  ऐतिहासिक शहर निकोसिया के कुछ हिस्सों को दिखाने के लिए राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस को धन्यवाद देता हूं। हम साइप्रस के साथ लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों की आशा करते हैं।

01:17 AM, 17-Jun-2025

 जी-7 सम्मेलन की सुरक्षा में सेंध, नो फ्लाई जोन में घुसा विमान

कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा में सोमवार को एक निजी विमान के पायलट ने सेंध लगा दी। पायलट अपना जहाज लेकर जी-7 के लिए निर्धारित उड़ान वर्जित क्षेत्र में घुस गया। तत्काल उसे लड़ाकू विमानों से घेरकर नीचे उतारा गया। कनाडा की पुलिस अब पायलट से पूछताछ कर रही है। घटना में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। जी-7 की बैठक को देखते हुए अल्बर्टा के कनानास्किस में मंगलवार देर रात के लिए उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित है। 

01:15 AM, 17-Jun-2025

G-7 Summit Live: जी-7 सम्मेलन की सुरक्षा में सेंध, नो फ्लाई जोन में घुसा विमान; PM मोदी भी होंगे शामिल

G7 Summit Live News, PM Modi In Canada: दुनिया की कुछ सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों के नेता कनाडा के रॉकीज में ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे। वे कनाडा आने के लिए साइप्रस से रवाना हो गए हैं। सम्मेलन पर इस्राइल-ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से छेड़े गए व्यापार युद्ध का साया मंडरा रहा है। जी-7 की बैठक में एक संयुक्त बयान जारी किए जाने की उम्मीद है जिसमें इस्राइल और ईरान से तनाव कम करने, संयम बरतने और आपसी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आग्रह किया जाएगा। पढ़ें जी-7 समिट से जुड़े पल पल के अपडेट्स…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *