Pm Modi In G7 Summit Live: Mark Carney Donald Trump Gather In Canada Amid Israel-iran Crisis Trade Wars – Amar Ujala Hindi News Live

08:09 AM, 16-Jun-2025

जी7 के लिए पीएम मोदी की कनाडा यात्रा

जी7 के लिए पीएम मोदी की कनाडा यात्रा पर कनाडा में कार्यवाहक भारतीय उच्चायुक्त चिन्मय नाइक ने कहा, ‘भारतीय पीएम को कनाडाई पीएम मार्क कार्नी द्वारा आउटरीच अतिथि देश के रूप में जी7 शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह लगातार छठी बार है जब भारत जी7 में अतिथि देश के रूप में आ रहा है, जो आज विश्व मंच पर भारत के महत्व को दर्शाता है। जी7 में भारत ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार, नई तकनीकों, जैसे कि एआई, क्वांटम, के बारे में बात करेगा, जो समकालीन विषय हैं और हम सभी को प्रभावित करते हैं। इसके अलावा साइडलाइन पर द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी। हम देखेंगे कि चर्चा कैसे होती है और इससे क्या निकलता है। मैं कहूंगा कि दिशा सकारात्मक दिखती है।’

07:55 AM, 16-Jun-2025

PM Modi In G7 Summit LIVE: आज कनाडा पहुंचेंगे पीएम मोदी; इस्राइल-ईरान संकट, व्यापार जंग के बीच जुटेंगे दिग्गज

PM Modi In G7 Summit Canada LIVE Updates In Hindi: दुनिया की कुछ सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों के नेता रविवार को कनाडा के रॉकीज में ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज ही कनाडा पहुंचेंगे। सम्मेलन पर इस्राइल-ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से छेड़े गए व्यापार युद्ध का साया मंडरा रहा है। ईरान पर इस्राइल के हमले और तेहरान की जवाबी कार्रवाई ने दुनिया में अस्थिरता का डर पैदा कर दिया है। ट्रंप ने हाल के दिनों में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की इस्राइली योजना को वीटो कर दिया था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि उन्होंने ट्रंप और इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ-साथ अन्य विश्व नेताओं के साथ संकट को कम करने के प्रयासों पर चर्चा की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन में गहन चर्चा जारी रहेगी।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *