PM Modi Gaming Creators Meeting Update; Naman Mathur | Payal Dhare Anshu Bisht | कौन हैं 7 गेमर्स जिनसे मोदी ने मुलाकात की: इनके लाखों फॉलोअर्स; PM ने मोबाइल, पीसी कंसोल, VR-बेस्ड गेम भी सीखा

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप क्रिएटर्स के साथ बातचीत करते हुए। - Dainik Bhaskar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप क्रिएटर्स के साथ बातचीत करते हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 ऑनलाइन गेमर्स नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से मुलाकात की। इनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

न्यूज एजेंसी ANI ने X पर गुरुवार को इसका एक टीजर शेयर किया। पूरा वीडियो 13 अप्रैल जारी किया जाएगा। मोदी वीडियो में नमन, अनिमेश, मिथिलेश, पायल, अंशु, तीर्थ और गणेश से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीएम ने इनसे गेमिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने VR-बेस्ड गेम, मोबाइल गेम के साथ-साथ पीसी/कंसोल गेम खेला।

प्रधानमंत्री मोदी ने VR-बेस्ड गेम खेला और इसे समझा।

प्रधानमंत्री मोदी ने VR-बेस्ड गेम खेला और इसे समझा।

मोदी गेमर्स के साथ पीसी कंसोल और मोबाइल पर गेमिंग सीखा।

मोदी गेमर्स के साथ पीसी कंसोल और मोबाइल पर गेमिंग सीखा।

पीएम ने पूछा- क्या लड़कियों को पर्याप्त ऑपरच्यूनिटी मिलती हैं?
प्रधानमंत्री ने पूछा- क्या इस फील्ड में लड़कियों को पर्याप्त ऑपरच्यूनिटी मिलती हैं? इसका जवाब देते हुए पायल धारे ने कहा, ‘जब मैने शुरू किया था तो मेरे पास भी मेरे पास भी 100-200 ऐसे लोगों के मैसेज आते थे कि मैने आपको देखकर शुरू किया। इंडिया में भी लड़कियां टेक और गेमिंग फील्ड में आगे आ रही हैं।’

अगले 5 साल में गेमिंग इंडस्ट्री दोगुना होने का अनुमान
विंजो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन गेमिंग इंडस्ट्री का सालाना रेवेन्यू 2028 तक 6 अरब डॉलर होने का अनुमान है। जबकि पिछले साल यानी 2023 में इंडियन गेमिंग इंडस्ट्री का सालाना रेवेन्यू 3.1 अरब डॉलर था। अगले 5 साल में गेमिंग इंडस्ट्री का रेवेन्यू दोगुना होने का अनुमान जताया जा रहा है।

पीएम ने सभी गेमर्स के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

पीएम ने सभी गेमर्स के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

आइए जानते हैं इन गेमर्स के बारे में…

ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने 23 लोगों को दिया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स दिए। मोदी ने कार्यक्रम में 23 लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड दिया है। साथ ही कल्चरल ऐंबैस्डर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मैथिली ठाकुर को दिया है। पूरी खबर पढ़ें

एलन मस्क बोले-पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हूं: इसी महीने भारत आ रहे टेस्ला के मालिक

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस महीने भारत आएंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनकी यह विजिट 22 से 27 अप्रैल के बीच हो सकती है। मस्क ने X पोस्ट में लिखा- पीएम मोदी से मुलाकात का इंतजार है। उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *