07:51 AM, 22-Mar-2024
पीएम मोदी के स्वागत की भूटान में चल रहीं तैयारियां
पीएम मोदी के दौरे के लिए भूटान में तैयारियां चल रही हैं। भूटान के लोग एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में रंगोली बनाते नजर आए। पीएम मोदी का विमान भूटान के पारो एयरपोर्ट पर लैंड करेगा, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH Paro, Bhutan: Preparation visuals from Paro International Airport ahead of Prime Minister Narendra Modi’s arrival.
Prime Minister Narendra Modi departed for Bhutan this morning. The Prime Minister will be on a two-day state visit to Bhutan on March 22-23. pic.twitter.com/aiE4dETdAq
— ANI (@ANI) March 22, 2024
07:13 AM, 22-Mar-2024
PM Modi Live: पीएम मोदी भूटान दौरे पर रवाना, द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से करेंगे चर्चा
भूटान दौरे पर पीएम मोदी, भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात करेंगे। फरवरी 2024 में भूटान के पीएम बने शेरिंग तोबगे ने इस महीने की शुरुआत में ही भारत का दौरा किया था। साथ ही भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भी बीते दिनों भारत कौ दौरा किया था। उस वक्त भूटान नरेश ने पीएम मोदी को भूटान आने का न्योता दिया था।