PM Kisan Yojana installment PM Narendra Modi check your status name in beneficiary list by mobile phone

PM Kisan Yojana Installment: पीएम किसान योजना की किस्त अगले कुछ ही घंटों में देश के करोड़ों किसानों के खाते में पहुंच जाएगी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे किसानों के बैंक खातों में इस किस्त को डालेंगे. पिछले कई दिनों से देशभर के किसानों को इस किस्त का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिनके खाते में पीएम किसान योजना के पैसे नहीं आएंगे, इसके कई कारण हो सकते हैं. आप भी किस्त जारी होने से पहले अपने फोन से ही अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

लाभार्थी स्टेटस कर सकते हैं चेक
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को अगर थोड़ा सा भी डाउट है कि इस बार योजना के तहत मिलने वाला आर्थिक लाभ उन्हें मिलेगा या नहीं, तो आप लाभार्थी स्टेटस और बेनिफिशियरी लिस्ट देख सकते हैं. यहां आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या फिर नहीं.

ऐसे चेक करें अपना नाम
सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद यहां पर Know Your Status का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगइन करना होगा. सामने जो पेज खुलेगा, उसमें आप अपना स्टेटस देख सकते हैं. अगर आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. यहां आपको बताया जाएगा कि आपका नाम क्यों लिस्ट से हटाया गया है.   

केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये रकम साल में तीन किस्तों में जारी की जाती है, इस साल की पहली दो हजार रुपये की किस्त पीएम मोदी जारी करने वाले हैं. सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि करीब 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *