Pinky Maheshwari of Jaipur started a unique startup from scrap and waste material. – News18 हिंदी

05

पिंकी माहेश्वरी अपने स्टार्टअप के साथ अब ज्यादा से लोगों और खासकर महिलाओं को विमन एम्पावरमेंट के लिए कई तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम भी रन करती हैं. उन्होंने अब तक कई मदिनाओं को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर भी बनाया है. अपने अनोखे स्टार्टअप के चलते उन्हें हाल ही राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया था. जिसमें महिला स्टार्टअप कर्ताओं को सम्मानित किया गया था. पिंकी माहेश्वरी अपने स्टार्टअप में वेस्ट मटेरियल से पेन, डायरी, बैग, स्पेशल बॉक्स और गिफ्ट हैंपर, नर्सरी के लिए पौधे और उनके सुंदर पोर्ट भी तैयार करती हैं. पिंकी माहेश्वरी का कहना है कि जितना ज्यादा काजल का इस्तेमाल होगा उतनी पेड़ों की कटाई होगी लेकिन हम वेस्ट कागज को ही किसी दूसरे कामों में उपयोग कर लें तो कागज़ की बचत की जा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *