Pilot Car Hit Sukant Majumdar Car West Bengal Bjp Tmc – Amar Ujala Hindi News Live

Pilot car hit Sukant Majumdar car West Bengal BJP TMC

हादसे की तस्वीर भाजपा ने एक्स पर की साझा।
– फोटो : Twitter

विस्तार


पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुकांत मजूमदार एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। मजूमदार सुरक्षित हैं। उन्हें चोट नहीं आई है। दरअसल, नादिया जिले के शांतिपुर के एनएच-34 पर उनकी कार एक बस से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान पीछे चल रही पायलट कार उनकी कार से टकरा गई, जिस वजह से हादसा हो गया। मजूमदार ने कहा कि मैं तो सुरक्षित बच गया लेकिन पायलट कार में सवार तीन लोगों को चोट आई है। बता दें, मजूमदार एक फूटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम से लौट रहे थे। 

भाजपा ने की जांच की मांग

बंगाल भाजपा ने एक्स पर हादसे की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि मजूमदार पर जानलेवा हमला किया गया है। पुलिस की पायलट कार कथित तौर पर टीएमसी से जुड़ी है, जो तेज गति में मजूमदार की कार से टकरा गई। एक्स पर पार्टी ने आगे कहा कि बंगाल के लोगों के समर्थन के कारण मजूमदार को बचा लिया गया है। घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा ने हादसे की जांच की मांग की है, जिससे साफ हो सके कि हादसा महज एक इत्तेफाक था या फिर किसी की साजिश।

पुलिस ने कहा- हादसे का कारण हाइवे पर जारी मरम्मत और जाम

हालांकि, पुलिस ने हादसे का कारण हाईवे पर जारी मरम्मत के कारण हुई भीड़ को बताया है। पुलिस ने आगे बताया कि मजूमदार एनएच-34 से कृष्णानगर की ओर जा रहे थे तो सीआईएसएफ के उनके एस्कॉर्ट वाहन ने गोबिंदपुर के पास उनकी कार को टक्कर मार दी। राणाघाट पुलिस का कहना है कि झूठ फैलान वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *