Pigeon came and sat on the head of the bride in the wedding pavilion video goes viral

[ad_1]

शादी ब्याह में अक्सर ऐसा कुछ न कुछ हो जाता है जो पूरी उम्र याद रह जाता है. कभी फोटोग्राफर का मजाक बन जाता है, तो कभी कोई रिश्तेदार फुल जोश में गिर पड़ता है. लेकिन इस बार जो हुआ उसने शादी के पवित्र मंडप को ही सोशल मीडिया पर छा जाने वाला सीन बना दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपने फेरों के लिए पूरी सादगी और शांति से मंडप में बैठे थे. चारों तरफ फूलों की खुशबू, मंत्रोच्चारण और कैमरों की लाइटें थीं. लेकिन तभी आसमान से आया एक नन्हा मेहमान जिसने इस शादी का सबसे यादगार पल बना दिया. जी हां, एक कबूतर सीधा उड़ता हुआ आया और दुल्हन के सिर पर आराम से बैठ गया. फिर जो हुआ वो हर किसी को हैरान भी कर रहा है और हंसने पर मजबूर भी कर रहा है.

दुल्हन के सिर पर आकर बैठा कबूतर

वीडियो में दिखता है कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में अग्नि के सामने बैठे हैं. दुल्हन लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. दूल्हा भी माथे पर सेहरा बांधे बड़ी शान से मुस्कुरा रहा है. शादी के फेरों की तैयारी चल रही है. घर वाले और पंडित मंत्र पढ़ रहे हैं. माहौल पूरी तरह से शुभ और पवित्र है, तभी आसमान से अचानक एक कबूतर उड़ता हुआ आता है. ना कोई घबराहट, ना कोई डर. सीधा आकर दुल्हन के सिर पर उतर जाता है मानो पहले से बुलावा मिला हो.


हैरान रह गए मेहमान, हंसने लगा दूल्हा

दुल्हन पहले तो कुछ पल के लिए हैरान रह जाती है, लेकिन जल्दी ही उसके चेहरे पर हल्की मुस्कान आ जाती है. दूल्हा भी इस अचानक आई मेहमान पर मुस्कुराने लगता है. मंडप में मौजूद बाकी मेहमान और कैमरामैन इस नजारे को देखकर दंग रह जाते हैं. कुछ तो हंसते हुए वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं. वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना

यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन

वीडियो को Rishav Raj नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक यूजर ने लिखा…लगता है कोई पूर्वज होंगे जो आशीर्वाद देने आए हैं. एक और यूजर ने लिखा…दीदी तो किस्मत वाली है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…रोने का वक्त है, हंसा दिया बेचारी को.

यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा… स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *