PhonePe launches section to help customers with credit score, bills | फोनपे प्लेटफॉर्म पर नया ‘क्रेडिट’ सेक्शन लॉन्च: इसके जरिए यूजर्स क्रेडिट स्कोर चेक कर सकेंगे, लोन और बिल पेमेंट भी कर पाएंगे

नई दिल्ली16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) ने गुरुवार को अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया ‘क्रेडिट’ सेक्शन लॉन्च किया है। इस सेक्शन पर यूजर्स अपना क्रेडिट ब्यूरो स्कोर चेक कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि यूजर्स अपने क्रेडिट या रुपे कार्ड को मैनेज करने, लोन चुकाने या क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करने के लिए बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के फोनपे ऐप के होमपेज पर मौजूद क्रेडिट सेक्शन का यूज कर सकते हैं।

फोनपे ने कहा, ‘क्रेडिट ब्यूरो रिपोर्ट यूजर्स को उनके क्रेडिट यूज, क्रेडिट ऐज, ऑन-टाइम पेमेंट्स और कई डिटेल्स प्रोवाइड करती है।’

फोनपे ऐप पर क्रेडिट सेक्शन लॉन्च कर उत्साहित: CEO
फोनपे क्रेडिट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) हेमंत गाला ने कहा, ‘हम फोनपे ऐप पर क्रेडिट सेक्शन लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो कई सेगमेंट्स में कंज्यूमर्स की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक और कदम है। हमारा मानना है कि फाइनेंशियल एंपावरमेंट आपकी क्रेडिट हेल्थ को समझने और मैनेज करने से शुरू होता है।’

कंज्यूमर लोन पेश करके अपनी क्रेडिट पेशकश का विस्तार करेगी कंपनी
फोनपे आने वाले महीनों में ऐप के अंदर ही कंज्यूमर लोन पेश करके अपनी क्रेडिट पेशकश का विस्तार करेगी। कंपनी अपने लोन बिजनेस को बढ़ाने के लिए बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFCs) जैसे लोन देने वाले पार्टनर्स के साथ काम कर रही है।

फोनपे ने अगस्त में स्टॉक ब्रोकिंग में की एंट्री
फोनपे ने अगस्त में Share.Market के साथ स्टॉक ब्रोकिंग में एंट्री की है, जो इसकी सब्सिडियरी कंपनी फोनपे वेल्थ ब्रोकिंग का हिस्सा है। इस कदम से फोनपे को जेरोधा, अपस्टॉक्स, ग्रो और ICICI डायरेक्ट जैसी कंपनियों के साथ कॉम्पिटिशन करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

अप्रैल में ‘पिनकोड’ लॉन्च करके ई-कॉमर्स में कदम रखा
अप्रैल में फोनपे ने सरकार द्वारा समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक शॉपिंग ऐप ‘पिनकोड’ लॉन्च करके ई-कॉमर्स में कदम रखा था। यह ऐप हाइपरलोकल कॉमर्स पर फोकस करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *