People beat up the pantry attendant in the general compartment of the train video goes viral | ट्रेन के जनरल कोच में लात-घूंसों का मानसून, ऊपर से पड़ी लातें तो नीचे से चांटे

[ad_1]

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरानी से आंखें फाड़ ले रहे हैं. वीडियो भारतीय रेलवे के किसी जनरल डिब्बे का है, जहां भीड़ तो हर बार की तरह खचाखच भरी हुई थी, लेकिन इस बार गर्मी के साथ जनरल कोच में लात-घूंसों का भी जबरदस्त मानसून बरस पड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डिब्बे के अंदर अफरा-तफरी का माहौल है. एक युवक ऊपर की बर्थ पर चढ़ा हुआ है और ठीक नीचे खड़े पेंट्री वाले पर लातों की ऐसी बरसात कर रहा है मानो बादल फट पड़ा हो.

पेंट्री वाले की जनरल कोच में हो गई कुटाई

ऊपर से गिरती हर लात के साथ पेंट्री वाला कभी इधर लुड़कता है तो कभी उधर झुकता है. बेचारे की हालत ऐसी हो गई कि ना तो वो ठीक से खड़ा हो पा रहा है और ना ही बच पा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, उसके चारों ओर खड़े लोग भी शोर मचाते हुए अपशब्द बोलते नजर आते हैं और कुछ तो लात मारने वाले की हौसला अफजाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. माहौल ऐसा बन गया मानो कोई लाइव कुश्ती का मुकाबला चल रहा हो और भीड़ अपने पसंदीदा पहलवान को चीयर कर रही हो. डिब्बे के भीतर भीड़ इतनी ज्यादा है कि पेंट्री वाला चाहकर भी वहां से निकल नहीं पा रहा.

हर तरफ से चले लात और घूंसे

लातों की मार के बीच वो कभी अपनी जगह बदलने की कोशिश करता है तो कभी खुद को बचाने की. ऊपर वाला लगातार उसकी पीठ, कंधे और सिर पर लातों से वार करता जा रहा है. इसी बीच नीचे खड़े कुछ और लोग भी अपना हाथ साफ करने लगते हैं और कभी थप्पड़ तो कभी धक्के भी दे डालते हैं. पूरा जनरल डिब्बा उस समय मानो अखाड़ा बन चुका था.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में मैच के दौरान हुई नए मेहमानों की एंट्री, लोग बोले- अफ्रीका की इज्जत बचाने आए हैं

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पेंट्री वाले की ही गलती होगी. एक और यूजर ने लिखा…क्यों गरीब की हाय ले रहे हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…आम आदमी वैसे ही परेशान है, उसे और छेड़ोगे तो लातें ही पड़ेंगी.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *