PCB New Chairman Shah Khawar | पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी, शाह खावर बने PCB के अध्यक्ष

PCB Shah Khawar Chairman

शाह खरवार (PIC Credit: PCB X)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) में फिर बड़ा बदलाव हुआ है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के वकील शाह खावर(Shah Khawar PCB Chairman) अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का अध्यक्ष पद संभालेंगे। इसकी पुष्टि बुधवार 24 जनवरी को खुद पीसीबी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर की है। 

खावर पहले पीसीबी के चुनाव आयुक्त का पद भी संभाल चुके हैं। ऐसे में पिछले हफ्ते जका अशरफ के इस्तीफे के बाद अब उन्होंने अध्यक्ष का पद संभाला है। बोर्ड की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “अंतर-प्रांतीय समन्वय (आईपीसी) मंत्रालय की 23 जनवरी 2024 की अधिसूचना के अनुसार और पीसीबी संविधान के अनुच्छेद 7(2) के आधार पर, चुनाव आयुक्त को अध्यक्ष पीसीबी की शक्तियां निहित हैं।” 

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर (पीसीबी के संरक्षक) ने अशरफ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। साथ ही खावर की नियुक्ति को मजूरी भी दे दी है। ऐसे में अब यह समझा जाता है कि खावर अल्पकालिक आधार पर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी चुनाव का संचालन करना होगा, जो अगले पीसीबी अध्यक्ष का निर्धारण करेगा।

वहीं पीसीबी का अध्यक्ष बनने के बाद शाह खावर ने अपने बयान में कहा, ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पीसीबी के संरक्षक अनवर उल हक कक्कड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी जल्द से जल्द स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से पीसीबी अध्यक्ष का चुनाव कराना होगा।’

यह भी पढ़ें

जानकारी के लिए बता दें कि 2021 में एहसान मणि के बाद से किसी भी पीसीबी चीफ ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है। रमीज राजा ने 15 महीने (सितंबर 2021 – 22 दिसंबर), नजम सेठी (दिसंबर 2022 – जून 2023) और जका अशरफ (जुलाई 2023 – जनवरी 2024) भी एक साल से कम समय तक ही पीसीबी को अपनी सेवा पाए हैं। ऐसे में अब शाह खावर पीसीबी में कितना बदलाव लाने में सफल होते हैं यह देखने लायक होगा। 

बताते चलें कि पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है। पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ दी। उसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है, हालांकि उन्हें भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई। शान मसूद के नेतृत्व में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि शाहीन की कप्तानी में टीम को न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज में 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *