स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रऊफ ने दिसंबर 2022 में एकमात्र टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला है।
PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने फास्ट बॉलर हारिस रऊफ का सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया हैं। उन्हें 30 जून 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए भी बोर्ड NOC नहीं देगा, मतलब वे विदेश में लीग क्रिकेट भी नहीं खेल पाएंगे।
रऊफ ने फिट होने के बावजूद दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते बोर्ड ने उनपर एक्शन लिया है।
आखिरी समय में रऊफ ने नाम वापस लिया था
नवंबर 2023 में PCB ने हारिस रऊफ के वर्कलोड मैनेजमेंट को ठीक करने का आश्वासन दिया था और उनका नाम स्क्वाड में रखा था। हालांकि, अखिरी समय में रऊफ ने खुद को अनअवेलेबल कर लिया। इसके चलते इस सीरीज में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट के दौरे के लिए एक अनुभवहीन फास्ट बॉलिंग पर निर्भर रहना पड़ा, क्योंकि नसीम शाह भी चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे। इस कारण पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में 3-0 से बुरी तरह हार गया।

सीरीज में पाकिस्तान 3-0 से हारा था।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना सम्मान की बात – PCB
PCB ने कहा, पाकिस्तान के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है। किसी भी मेडिकल रिपोर्ट या उचित कारण के अभाव में पाकिस्तान टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से इनकार करना सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन हैं। PCB मैनेजमेंट ने 30 जनवरी 2024 को हारिस को सुनवाई का मौका दिया था, लेकिन उनका स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया, इसलिए उन्हें सजा मिली।
मिकी ऑर्थर को भी रऊफ ने फिटनेस के बारे में बताया था
भारत में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी हारिस रऊफ ने टीम डायरेक्टर मिकी ऑर्थर से अपनी फिटनेस के बारे में बातचीत की थी। रऊफ ने कहा था कि उनकी बॉडी टेस्ट खेलने के लिए तैयार नहीं है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका एक्सपीरियंस टेस्ट खेलने लायक नहीं है।
ऑर्थर ने भी रऊफ को टेस्ट खेलने के लिए मनाया था लेकिन रऊफ ने तब भी मना कर दिया था। वर्ल्ड कप मैचों के दौरान भी हारिस ने अपनी फिटनेस में दिक्कत के बारे में मैनेजमेंट से बात की थी। इन सब के बावजूद उन्होंने टीम के लिए पूरी 9 मैच खेले और टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 533 रन खर्चे थे।
फैंस ने की थी बिग-बैश खेलने पर आलोचना
टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने के बाद रऊफ ऑस्ट्रेलिया में ही बिग बैश लीग खेलते नजर आए थे। वह लीग में मेलबर्न स्टार्स टीम का हिस्सा थें। ऑस्ट्रेलिया में लीग खेलने के दौरान ही वह न्यूजीलैंड पहुंच गए थे। जहां रऊफ पाकिस्तान से होम टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी।

रऊफ ने बिग-बैश 2023-2024 में 4 मैच में 6 विकेट लिए।
करियर में एक ही टेस्ट खेल सके हैं रऊफ
रऊफ ने दिसंबर 2022 में एकमात्र टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला है। उस मुकाबले में वह 13 ओवर ही बॉलिंग कर सके थे, जिसमें उन्होंने 78 रन खर्च कर दिए थे। उन्हें विकेट भी महज एक ही मिल सका था।