PCB Appointed Yasir Arafat As High-performance Coach Of Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए नए हाई-परफॉर्मेंस कोच की नियुक्ति की है. 

यासिर अराफात बने पाकिस्तान के नए हाई-परफॉर्मेंस कोच

पीसीबी ने इस पद की जिम्मेदारी पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर यासिर अराफात को सौंपी है, जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम के हाई-परफॉर्मेंस कोच होंगे. लंदन में रहने वाले यासिर जल्द ही लौहार जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम पाकिस्तान को 12 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. 

आपको बता दें कि यह फैसला अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज़ की अध्यक्षता में न्यूज़ीलैंड में होने वाली टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय पाकिस्तान टीम का चयन कर लिया गया है. ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के मौजूदा हाई-परफॉर्मेंस कोच साइमन हेल्मुट हैं, जिनकी जगह अब यासिर अराफात ले लेंगे. यासिर ने पहले पाकिस्तान की बॉलिंग कोच के लिए आवेदन किया था, लेकिन वो पद उन्हें नहीं मिल पाया था.

यासिर का अंतरराष्ट्रीय करियर

41 वर्षीय यासिर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 3 टेस्ट मैच, 11 वनडे, और 13 टी20 मैच खेले थे. इन तीनों फॉर्मेट में से किसी भी फॉर्मेट में यासिर ने कुल मिलाकर 100 रन भी नहीं बनाए थे. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो यासिर ने अपने करियर में टेस्ट में 9, वनडे में 4 और टी20 फॉर्मेट में 16 विकेट लिए थे. हालांकि, फर्स्ट क्लास करियर में यासिर के नाम कुल 790 विकेट हैं, और उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 7000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं.

बहरहाल, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के लीग स्टेज से बाहर होने के बाद पीसीबी ने अपने क्रिकेट मैनेजमेंट में काफी बदलाव किए हैं. पीसीबी ने बाबर आज़म को कप्तानी से हटाकर टेस्ट फॉर्मेट की जिम्मेदारी शान मसूद, और टी20 फॉर्मेट की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी को सौंपी है. इसके अलावा पीसीबी ने मोहम्मद हफीज़ को नया टीम डायरेक्टर बनाया था, जिसके बाद नए कोच और चयनकर्ताओं की नियुक्ति भी की गई थी. हालांकि, इतने सारे बदलावों के बाद भी पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 360 रनों से हार गई थी. अब पाकिस्तान का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने 11 नहीं 12 खिलाड़ियों की टीम चुनी, पिछले मैच में मिली थी 360 रनों की हार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *