07:01 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : राजस्थान ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की कप्तानी सैम करन करते नजर आएंगे। शिखर धवन आज के मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे।
06:45 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : पंजाब के गेंदबाजों को लगाना होगा जोर
बल्लेबाजों की अपेक्षा पंजाब के गेंदबाजों ने कुछ बेहतर किया है। हालांकि पहले गेंदबाजी करते हुए उनके खिलाफ बड़े स्कोर बनाए गए हैं। कगिसो और अर्शदीप सिंह की अगुआई में पिछले तीन मैचों में पंजाब के खिलाफ 199, 199, 182 के स्कोर बने हैं। पंजाब के गेंदबाज राजस्थान के खिलाफ इसे रोकना चाहेंगे। यह आसान नहीं होगा।
राजस्थान का पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे छोटा स्कोर 185 रन का है। वहीं राजस्थान की मुश्किल यह रही है कि उनका आईपीएल में आगाज बेहद शानदार होता है, लेकिन बीच के सत्र में उनकी टीम पटरी से उतर जाती है। राजस्थान को यह क्रम तोड़ना होगा। यही कारण है कि पिछले छह सत्र में उनकी टीम सिर्फ दो बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाई है।
06:45 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : बेयरस्टो-जितेश की फॉर्म बनी चिंता
पंजाब का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उसकी समस्या जॉनी बेयरस्टो और विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा का फॉर्म में नहीं होना है। बेयरस्टो ने पांच मैचों में 81 और जितेश ने पांच मैचों में 77 रन ही बनाए हैं। शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने ही अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। महंगे सैम करन भी गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर सके हैं। उन्होंने छह विकेट लिए और 63 रन की एक उपयोगी पारी खेली है। उन्हें भी पंजाब के लिए अपनी भूमिका से न्याय करना होगा। पंजाब को चोटिल लियाम लिविंगस्टोन की भी कमी खल रही है।
06:44 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : बोल्ट से गेंदबाजी नहीं कराने की हुई रणनीतिक चूक
राजस्थान पिछले मुकाबले में लगातार पांचवीं जीत की ओर बढ़ रहा था। गुजरात को 12 गेंद में 35 रन बनाने थे, लेकिन कुलदीप सेन और आवेश खान इस लक्ष्य को बचा नहीं पाए। राशिद खान और राहुल तेवतिया ने 37 रन बनाकर गुजरात को जीत दिलाई। विशेषज्ञों का कहना है कि सैमसन से यहां रणनीतिक चूक हुई। दो ओवर में आठ रन देने वाले ट्रेंट बोल्ट के दो ओवर बचे रह गए।
सैमसन ने अंतिम ओवरों में उनका उपयोग नहीं किया। अनुभव को देखते हुए बोल्ट को अगर यहां आजमाया जाता तो मैच का परिणाम दूसरा भी हो सकता था। यही कारण है कि राजस्थान यहां पंजाब के खिलाफ अपनी रणनीतियों को सही तरह से अंजाम देने की कोशिश करेगा।
06:34 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, देखें प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दो ऐसी टीमें हैं, जिन्हें अपने पिछले मुकाबलों में बेहद नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान को गुजरात टाइटंस के हाथों राशिद खान की बदौलत अंतिम गेंद पर पराजय मिली। यह उनकी पहली हार रही। शनिवार को जब दोनों टीमें आपस में टकराएंगी तो राजस्थान को अपनी योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करना होगा। संजू सैमसन की टीम को पांच मैचों में सिर्फ एक हार मिली है और वह शीर्ष पर है, जबकि पंजाब पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ आठवें स्थान पर है। पंजाब पिछले मैच में हैदराबाद से दो रन से हारा था। राजस्थान अपने विजयीक्रम को वापस पटरी पर लाने की पूरी कोशिश करेगा।