स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 27वें मैच में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
राजस्थान का यह 17वें सीजन में छठा मैच रहेगा। टीम 5 मैच में 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर है। उसे पिछले मैच में ही गुजरात से हार मिली। दूसरी ओर पंजाब का भी यह छठा मैच होगा। पंजाब ने 5 में से 3 मैच गंवाए हैं, टीम को दो मैचों में जीत मिली। 4 पॉइंट्स के साथ टीम 8वें नंबर पर है।
हेड टु हेड में पंजाब पर हावी राजस्थान
IPL में पंजाब और राजस्थान के बीच अब तक 26 मैच खेले गए। 11 में पंजाब और 15 में राजस्थान को जीत मिली। दोनों टीमें इस मैदान पर पहली बार ही भिड़ेंगी।

पंजाब का मिडिल ऑर्डर बैटिंग लाइन-अप फेल
शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब को टूर्नामेंट में बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ा। टीम ने पांच में से दो मैच जीते और तीन गंवाए। इस साल टीम के खराब प्रदर्शन का कारण जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों की खराब फॉर्म है। टीम के लिए फिनिशर का काम करने के लिए PBKS एक बार फिर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा पर निर्भर रहेगी।
टीम के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, उनके नाम 5 मैच में 152 रन हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए, वह 3 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर भी बन सकते हैं।

रॉयल्स के बल्लेबाज फॉर्म में
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अब तक चार मैच जीते लिए। उसे एक मैच गुजरात ने जयपुर में ही हराया, जो टीम का पिछला मैच था।
युवा बल्लेबाज रियान पराग ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, उनके नाम 261 रन हैं। वहीं, ओपनर जोस बटलर भी फॉर्म में लौट आए हैं। बॉलिंग में युजवेंद्र चहल फॉर्म में लौटकर सबसे ज्यादा 10 विकेट ले चुके हैं। वह आज एक विकेट लेते ही पर्पल कैप हासिल कर लेंगे।

पिच रिपोर्ट
मोहाली के नए मैदान में तीसरा ही IPL मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले यहां PBKS का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। यहां का हाईएस्ट IPL टीम स्कोर 182/9 है, जो हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में ही बनाया था। हैदराबाद को इस रोमांचक मैच में 2 रन से जीत मिली थी। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम और चेज करने वाली टीम ने 1-1 मैच जीता है।
वेदर रिपोर्ट
मुल्लांपुर में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। मैच वाले दिन यहां काफी गर्मी रहेगी। तापमान 20 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर & कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : रोवमन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर : प्रभसिमरन सिंह।