Paytm UPI Services Partner Banks Update; Yes Bank Axis Bank | अब पेटीएम पर एक्सिस और यस बैंक का UPI हैंडल: @paytm की जगह लेगें @ptyes और @ptaxis, NPCI की मंजूरी के बाद प्लेटफार्म पर लाइव हुए ये बैंक

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेटीएम में UPI सर्विसेज देने के लिए यस बैंक और एक्सिस बैंक लाइव हो गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स नए UPI हैंडल बना सकते हैं। अब पेटीएम ऐप पर UPI के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले नए यूजर्स को नए हैंडल मिलेंगे, जो @Paytm की बजाय पार्टनर बैंकों के होंगे।

यस बैंक @ptyes हैंडल और एक्सिस बैंक @ptaxis हैंडल के साथ लाइव हो गया है। पहले से रजिस्टर यूजर्स को भी मौजूदा @paytm हैंडल को बदलने का ऑप्शन मिलेगा।

कल NPCI ने पेटीएम को TPAP की मंजूरी दिया था
बीते दिन ही नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में UPI सर्विसेज देने के लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) को मंजूरी दी थी।

चार बैंक – एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक पेमेंट सर्विस को सशक्त बनाने के लिए पेटीएम के पार्टनर बैंक यानी पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के रूप में काम करेंगे।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 31 जनवरी को RBI ने लगाई थी रोक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेगुलेटरी नियमों का पालन नहीं करने और कई अन्य अनियमितताओं के चलते 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी बैंकिंग एक्टिविटी बंद करने का आदेश दिया था। यह आदेश 31 जनवरी को जारी किया गया था, जिसे बाद में RBI ने 15 मार्च तक बढ़ा दिया था। यानी अब कल के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक कोई भी सर्विस नहीं दे पाएगा। हालांकि, वॉलेट और UPI सहित कई अन्य सर्विसेस मिलती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *