Paytm UPI payments confusion QR codes be changed or not at tea stall to grocery stores Paytm Payments Bank

Paytm UPI Payments: भारत में इंस्टेंट पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पीटीएम पर फिलहाल संकट के बादल मंडरा रहे हैं. किराने की दुकान से लेकर चाय की टपरी और तमाम जगहों पर लोग इस पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, रिजर्व बैंक के फैसले के बाद अब लोगों के सामने पेटीएम को लेकर कई तरह के सवाल हैं. पेटीएम पेमेंट बैंक पर कुछ दिन पहले आरबीआई ने पाबंदी लगाने का ऐलान किया था. पेटीएम को लेकर एक सवाल ये भी है कि क्या अब तमाम जगहों पर लगाए गए करोड़ों क्यूआर कोड को भी बदला जाएगा? हम आपको इसका जवाब देते हैं. 

क्यूआर कोड बदले जाएंगे या नहीं?
दरअसल पेटीएम संकट के बीच कंपनी के फाउंडर ने कर्मचारियों से टाउनहॉल के जरिए बातचीत की, इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दे दिए. इसी दौरान पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ये भी बताया कि पेटीएम का आगे क्या होगा. क्यूआर कोड को बदले जाने को लेकर कंपनी के सीओओ भावेश गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि क्यूआर कोड्स को बदला जाएगा, इन्हें दूसरे बैंक के साथ लिंक किया जाएगा. 

सीईओ ने दिया जवाब
देश में करीब 4 करोड़ मर्चेंट पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं, इन सभी का माइग्रेशन किया जाएगा. पेटीएम के सीईओ ने बताया कि भले ही पेटीएम पेमेंट बैंक बंद हो रहा है, लेकिन पेटीएम दूसरे बैंकों के साथ काम करता रहेगा, उनका कई बड़े बैंकों के साथ संपर्क है. यानी कंपनी के पूरे नोडल अकाउंट्स को बड़े बैंक में ट्रांसफर करने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि इस दौरान सीईओ ने साफ किया कि भले ही कंपनी को अरबों रुपये का घाटा होगा, लेकिन कोई छंटनी नहीं होगी. 

फिलहाल पेटीएम को लेकर तमाम तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि पेटीएम ही बंद होने जा रहा है. हालांकि ऐसा नहीं है, पेटीएम काम करता रहेगा और बाकी बैंक के लिंक अकाउंट्स से आप यूपीआई ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ें – Bharat Rice: 29 रुपए में मिलेगा 1 किलो ‘भारत चावल’, कहां-कहां से खरीद सकते हैं? ऑनलाइन कैसे करें ऑर्डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *