Paush Putrada Ekadashi 2024 Date Upay Based On Zodiac Sign

Paush Putrada Ekadashi 2024: एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित. पौष पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी 2024 को है. जगत के पालनहार भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पौष पुत्रदा एकादशी पर राशि अनुसार उपाय करना शुभ फलदायी होता है. आइए जानते हैं पौष पुत्रदा एकादशी पर राशि अनुसार उपाय.

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 2024 राशि अनुसार उपाय

  • मेष राशि – मेष राशि के जातकों को पौष पुत्रदा एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए दूध, दही, चावल और चीनी का दान करना चाहिए. साथ ही केसर से श्रीहरि का अभिषेक करें.
  • वृषभ राशि – वृषभ राशि के लोग पौष पुत्रदा एकादशी के दिन ‘ऊँ श्री कमलनयनाय नम:’ मंत्र का एक माला जप करें. इससे धन संबंधी समस्या हल होती है.
  • मिथुन राशि – मिथुन राशि वाले इस दिन डंठल वाले पान के पत्ते पर रोली-कुमकुम से श्री लिख कर भगवान विष्णु को अर्पित करें. इसके बाद पूजा करें. पूजा पूर्ण होने के बाद इस पत्ते को लाल
  • कर्क राशि – पौष पुत्रदा एकादशी तिथि पर ‘ऊँ श्री महीधराय नम:’ मंत्र का एक माला जप करें. कर्क राशि वालों को नौकरी-व्यापार में तरक्की के लिए ये उपाय कारगर माना गया है.
  • सिंह राशि – पौष पुत्रदा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और वृक्ष की परिक्रमा करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ पीपल के पेड़ में वास करने वाले सभी देवी-देवता प्रसन्न होंगे.
  • कन्या राशि – कन्या राशि के जातकों को श्री हरि विष्णु की कृपा पाने के लिए मां लक्ष्मी को हरे रंग की साड़ी चढ़ाएं और फिर मां लक्ष्मी को शाम को दीपक लगाएं.
  • तुला राशि – इस दिन रात्रि में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ और सुंदर कांड का पाठ करें. मान्यता है इससे घर में सकारात्मकता आती है.
  • वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वालों को संतान सुख के लिए पौष पुत्रदा एकादशी पर ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः’ का जप आरंभ करें. रोज 108 बार इसे पढ़े.
  • धनु राशि – वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए पौष पुत्रदा एकादशी पर सात हल्दी की गांठ चढ़ाने चाहिए.
  • मकर राशि – पौष पुत्रदा एकादशी पर गरीबों और जरूरतमंदों को कपड़े, अनाज, फल, दूध, दही, धन, घी आदि का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आरोग्य का वरदान मिलता है.
  • कुंभ राशि – कुंभ राशि वालों को आर्थिक समस्या से गुजरना पड़ रहा है तो पौष पुत्रदा एकादशी पर पीपल के पेड़ की पूजा करें. इससे भौतिक सुख प्राप्त होता है.
  • मीन राशि – मीन राशि वालों को इस दिन केले, चने की दाल का दान करना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि बनी रहती है.

Basant Panchami 2024 Date: बसंत पंचमी साल 2024 में कब ? नोट करें डेट, सरस्वती पूजा का मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *