Patanjali’s AI based ‘Sumadhu App’ gets first prize | पतंजलि के AI बेस्ड सुमधु ऐप को मिला अवॉर्ड: शहद की शुद्धता और गुणवत्ता को परखने के लिए NI MSME ने ऐप को फर्स्ट प्राइज दिया

हरिद्वार2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के सुमधु ऐप को पहला पुरस्कार मिला है। नेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेस (NI MSME) डिपार्टमेंट ने ऐप को यह अवॉर्ड शहद की शुद्धता और गुणवत्ता को परखने के लिए दिया है। ये ऐप AI बेस्ड टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

पतंजलि योगपीठ के CEO आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि शहद के छत्ते से लेकर शहद के डिब्बों की पैकिंग से उपभोक्ता तक पहुंचने की पारदर्शिता मापने के लिए पतंजलि ने ‘सुमधु’ एप को डेवलप किया है, जिसे नेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेस (NI MSME) हैदराबाद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस संगोष्ठी में देशभर से कई इंस्टीट्यूट और वैज्ञानिकों ने सहभागिता की थी। इसमें शहद की शुद्धता और गुणवत्ता के लिए अनेक उपायों पर विचार विमर्श किया गया। इस संगोष्ठी में पतंजलि की ओर से प्रयोग की जा रही AI बेस्ड टेक्नीक को शहद की पारदर्शिता और गुणवत्ता के लिए सर्वोत्तम माना गया। इसके अलावा इसको पूरे देश में लागू करने पर वैज्ञानिकों और संस्थानों ने अपनी रुचि दिखाई है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *