Pat Cummins; Australia Vs New Zealand 2nd T20 Match Result Update | Glenn Phillips | ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को हराया: सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई; कमिंस का ऑलराउंड परफॉर्मेंस

स्पोर्ट्स डेस्क14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 72 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 175 रन का टारगेट दिया। जवाब में कीवी टीम 17 ओवर में 102 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 रन बनाए और 19 रन देकर एक विकेट भी लिया। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 2 ही ओवर में टीम का स्कोर 30 रन पार पहुंचा दिया। तीसरे ओवर में स्मिथ 7 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद हेड और कप्तान मिचेल मार्श के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने 53 रन की पार्टनरशिप की। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में यह सबसे बड़ी साझेदारी थी। हेड के विकेट के साथ यह पार्टनरशिप टूटी। हेड 45 रन बनाकर बेन सीयर्स का शिकार बने।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 45 रन ट्रैविस हेड ने बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 45 रन ट्रैविस हेड ने बनाए।

हेड अर्धशतक से चूके
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 45 रन हेड ने बनाए। उनके अलावा पैट कमिंस ने 28 और मिचेल मार्श ने 26 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने कीवी टीम को चार सफलताएं दिलाई। एडम मिल्ने, मिचेल सेंटनर और बेन सीयर्स ने दो-दो विकेट लिए।

न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके
ऑस्ट्रेलिया के 174 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। कीवी टीम को पहला झटका 6 रनों के स्कोर पर लग। इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। टीम के सात बैटर्स डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। टीम के लिए टॉप रन स्कोरर ग्लेन फिलिप्स रहे। उन्होंने 35 बॉल में 42 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए नाथन एलिस को 2 कामयाबी मिल। इसके अलावा जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। वहीं डेवोन कॉन्वे अंगुली की चोट की वजह से एब्सेंट हर्ट रहे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, जोश क्लार्कसन, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट और बेन सीयर्स।

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *