Parliament Lok Sabha Security Breach Amit Shah Slams Congress Opposition

Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है. गृह मंत्रालय की बनाई गई कमेटी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने इंडिया टुडे ग्रुप से बात करते हुए कहा, ”ये बहुत गंभीर मसला है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संज्ञान लिया है. विपक्ष इसको लेकर राजनीति कर रहा है. चूक हुई है, लेकिन राजनीति की जा रही है. सबको पता है कि संसद की सुरक्षा लोकसभा अध्यक्ष के तहत रहती है. स्पीकर ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. हमने कमेटी गठित की है. इसमें कई सारी एजेंसियों के लोग सदस्य के रूप में होंगे. कमेटी कुछ दिनों में अध्यक्ष को रिपोर्ट देगी.”

उन्होंने आगे कहा कि पहले भी जितने मामले हुए हैं. लोकसभा स्पीकर ने ही संज्ञान लिया है. कमेटी मामले की जांच भी करेगी. इसके अलावा संसद की सुरक्षा कैसे चुस्त हो को लेकर भी सलाह देगी. मेरी अपील है कि इसको राजनीतिक मुद्दा ना बनाएं. दरअसल, शाह ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल लोकसभा और राज्यसभा में मामले को लेकर उनसे बयान देने की मांग कर रहे हैं.  

गृह मंत्रालय की गठित कमेटी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में कमेटी गठित की. इसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य और विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे. कमेटी संसद की सुरक्षा में चूक के कारणों का पता लगाएगी और कार्रवाई की सिफारिश करेगी. 

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘समिति जल्द से जल्द सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसमें संसद की सुरक्षा में सुधार के सुझाव भी शामिल होंगे. ’’

बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान  दर्शक दीर्घा से दो लोग अचानक सदन के भीतर कूद गए और के’ के जरिये धुआं फैला दिया. इनके नाम सागर शर्मा और मनोरंजन डी हैं. इस दौरान ही संसद भवन के बाहर प्रदर्शन के दौरान कैन का इस्तेमाल कर पीला और लाल रंग का धुआं फैलाने वालों की पहचान अमोल शिंदे और नीलम के रूप में हुई है. 

ये भी पढ़ें- DMK के सांसद का निलंबन कुछ ही घंटों के भीतर हुआ वापस, कांग्रेस बोली- बिल्कुल विचित्र मामला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *