Parliament Live:निलंबन के खिलाफ सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं विपक्षी सांसद, हंगामे के चलते लोकसभा स्थगित – Parliament Winter Session 2023 Live Opposition Mp Suspension Mass Resigantion Possible Security Breach Congre

12:00 PM, 19-Dec-2023

‘सरकार चर्चा से दूर भाग रही’

92 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा ‘हम सिर्फ सरकार से जवाब मांग रहे हैं (संसद सुरक्षा में चूक के मामले पर) और चाहते हैं कि सदन में इस पर चर्चा हो। यह एक अहम मुद्दा है लेकिन सरकार इस पर चर्चा से दूर भाग रही है।’

 

11:17 AM, 19-Dec-2023

विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया। बता दें कि विपक्ष संसद में सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है और गृह मंत्री से इस मुद्दे पर संसद में बयान देने की मांग पर अड़ा है। इसे लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को संसद में अमर्यादित आचरण के चलते विपक्ष के 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले 14 सांसद पहले से ही पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित चल रहे हैं। इस तरह संसद से निलंबित कुल विपक्षी सांसदों की संख्या 92 हो गई है। 

11:15 AM, 19-Dec-2023

संसद भवन परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन

विपक्षी सांसद ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। 

11:10 AM, 19-Dec-2023

भाजपा की संसदीय दल की हुई बैठक

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के संसदीय दल की मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल रहे। माना जा रहा है कि इस बैठक में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए उससे निपटने की रणनीति बनाई गई है। 

वहीं विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने भी संसद में मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में बैठक की। 

10:59 AM, 19-Dec-2023

Parliament LIVE: निलंबन के खिलाफ सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं विपक्षी सांसद, हंगामे के चलते लोकसभा स्थगित

सोमवार को संसद सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के 78 सासंदों को निलंबित कर दिया गया था। इस तरह विपक्ष के कुल निलंबित सांसदों की कुल संख्या 92 हो गई है। ऐसी चर्चाएं हैं कि मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी गठबंधन के सांसद सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि साल 1989 में बोफोर्स मुद्दे पर तत्कालीन राजीव गांधी सरकार को घेरते हुए विपक्षी सांसदों ने सामूहिक इस्तीफे दिए थे। ऐसे में अब 92 सांसदों के निलंबन के बाद विपक्षी गठबंधन भी ऐसे ही किसी कदम पर विचार कर सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *