Parineeti Chopra, Raghav Chaddha, spoke about husband, first meeting with him, singing debut in mumbai festival 2024She said- After meeting Raghav for the first time, I searched him on Google, searched for information like his age and relationship status. | परिणीति ने किया खुलासा: बोलीं- राघव से पहली मुलाकात के बाद उन्हें गूगल में ढूंढा, उनकी उम्र से लेकर रिलेशनशिप स्टेटस जैसी जानकारियां खंगाली थीं

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Parineeti Chopra, Raghav Chaddha, Spoke About Husband, First Meeting With Him, Singing Debut In Mumbai Festival 2024She Said After Meeting Raghav For The First Time, I Searched Him On Google, Searched For Information Like His Age And Relationship Status.

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में मुंबई फेस्टिवल 2024 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया। उन्होंने अपनी फिल्मों के कुछ पॉपुलर गाने गाए। परिणीति ने अपने पति राघव से पहली मुलाकात के कुछ दिलचस्प किस्से भी शेयर किए।

परिणीति और राघव कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे।

परिणीति और राघव कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे।

परिणीति चोपड़ा ने किया खुलासा
परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल 24 सितंबर को राघव चड्ढा से शादी की। उन्होंने हाल ही में बताया की राघव से पहली मुलाकात में वे समझ गई थीं कि राघव उनके लिए ही बने हैं। परिणीति ने कहा- मुझे याद है, गणतंत्र दिवस पर हम सुबह-सुबह नाश्ते के लिए मिले थे। हम शायद एक घंटे से भी ज्यादा देर तक साथ बैठे हुए थे। राघव को देखकर मुझे ऐसा लगा जैसे ये वही है जिसका मैंने सालों से इंतजार किया है। मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मुझे नहीं पता था कि राघव की उम्र क्या है। मुझे नहीं पता था कि वो शादीशुदा हैं या नहीं। मुझे ये सब इसलिए नहीं पता था क्योंकि मैंने कभी पॉलिटिक्स फॉलो नहीं की।

राघव को सिंगल देख खुश हुई थीं परिणीति
परिणीति ने आगे बताया की राघव से इस पहली मुलाकात के बाद वे सीधे होटल भागीं और अपने कमरे में जाकर राघव चड्ढा के बारे में गूगल पर सर्च किया। उन्होंने राघव की उम्र, शादी हुई है या नहीं से लेकर सबकुछ सर्च किया। जब परिणीति को पता चला की राघव चड्ढा सिंगल हैं, तो उन्हें काफी खुशी हुई।

परिणीति को राघव बहुत मोटिवेट करते हैं
परिणीति ने राघव के बारे में कहा- मैंने एक ऐसे व्यक्ति से शादी की जो मुझे हर दिन मोटिवेट करता है। वो मेरी रीढ़ की तरह है। राघव ने ही मुझे सिंगिंग के लिए मोटिवेट किया। वे एक पब्लिक पर्सनैलिटी हैं, जिन्हें हर दिन बहुत लोगों से निपटना होता है। राघव ने सिंगिंग के प्रति मेरा झुकाव देखा है। वे जानते हैं की मुझे गाना गाने का कितना शौक है। ये उनका ही डिसिजन था की मुझे इस तरह से सिंगिंग डेब्यू करना चाहिए।

परिणीति का सिंगिंग डेब्यू
परिणीति ने स्टेज पर अपनी कुछ फिल्मों के गाने गाए। उन्होंने- ‘इश्कजादे’ फिल्म का गाना ‘मैं परेशान’, ‘मेरी प्यारी बिंदू’ का गाना ‘माना कि हम यार नहीं’ और ‘केसरी’ का गाना ‘वे माही’ गाया। इसके अलावा परिणीति ने अपने नाना जी का पसंदीदा सॉन्ग ‘आज जाने की जिद ना करो’ भी गाया। परिणीति चोपड़ा ने किशोरावस्था में डीडी चैनल पर लाइव गाना भी गाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *