Pariksha Pe Charcha 2024 Registration Last Date Registration At Innovateindia.mygov.in

Pariksha Pe Charcha 2024 Registration Last Date: बोर्ड परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं से संवाद करते हैं. जिसे “परीक्षा पे चर्चा” नाम दिया गया है. इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी 2024 को किया जाएगा. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रही है ये प्रक्रिया आज खत्म हो रही है. इच्छुक छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक आधिकारिक साइट innovateindia.mygov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

“परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का यह 7 वां संस्करण है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, पैरेंट्स और टीचर से परीक्षा को लेकर बातचीत करते हैं. इस दौरान पीएम मोदी परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहने के टिप्स के साथ कुछ गुरु मंत्र देते हैं. इस दौरान देश भर के स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में आवेदन किए जाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रोग्राम के लिए अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें स्टूडेंट, पेरेंट्स और टीचर शामिल हैं.

इस कार्यक्रम में छात्र दो तरीकों से हिस्सा ले सकते हैं. एक तरीका स्टूडेंट (सेल्फ पार्टिसिपेंट्स) व दूसरा टीचर लॉगिन है. ये प्रतियोगिता क्लास 6 से 12वीं तक के स्कूली छात्रों के लिए है. छात्र ज्यादा से ज्यादा 500 अक्षरों में अपने सवाल प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

  • स्टेप 1: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर जाकर परीक्षा पे चर्चा 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने नई विंडो में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें और लॉगिन करें.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्र भर दें.
  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार इन पेज को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 6: अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- ECIL Recruitment 2024: जूनियर टेक्नीशियन के भरे जाएंगे बंपर पद, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *