Panther attacked a crocodile resting in the water video goes viral on social media

[ad_1]

जंगल की दुनिया में हर दिन नया रोमांच होता है. कौन शिकारी है और कौन शिकार, इसका फैसला अक्सर पलक झपकते ही हो जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं कि ताकतवर मगरमच्छ का भी कोई शिकारी हो सकता है. आमतौर पर पानी के भीतर बैठा मगरमच्छ खुद शिकारियों के लिए खौफ का दूसरा नाम होता है, लेकिन इस बार खेल पलट गया. नदी किनारे एक पैंथर ने ऐसा घातक हमला बोला कि दरिंदा कहे जाने वाला मगरमच्छ खुद अपनी जान बचाने के लिए छटपटाता दिखा. जंगल का ये हाई वोल्टेज एक्शन सीन अब इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है.

पानी से घाटियों में खींच ले गया पैंथर

वीडियो में साफ नजर आता है कि एक नदी के किनारे मगरमच्छ आराम फरमा रहा था. धूप सेंकते-सेंकते शायद उसे जरा भी भनक नहीं थी कि पेड़ की आड़ में उसकी मौत घात लगाए बैठी है. तभी झाड़ियों से निकलकर एक पैंथर ने बिजली जैसी फुर्ती के साथ हमला कर दिया. पैंथर ने अपने तेज पंजों से मगरमच्छ की गर्दन दबोच ली. मगरमच्छ ने भी हार नहीं मानी. उसने खुद को छुड़ाने के लिए पानी में घसीटने की कोशिश की. उसकी पूंछ बार-बार हवा में लहराती रही. एक बार तो उसने पलटकर पैंथर पर पलटवार भी किया, लेकिन पैंथर के नुकीले दांतों और मजबूत पकड़ के सामने मगरमच्छ की एक ना चली.


अंत में मगरमच्छ की उम्मीदों ने तोड़ा दम

पानी का छींटा उड़ता रहा, मगरमच्छ की छटपटाहट जारी रही और पैंथर का शिकारी इरादा और भी मजबूत होता गया. दोनों के बीच ये संघर्ष कुछ देर तक चला, लेकिन अंत में पैंथर ने बाजी मार ली. उसने मगरमच्छ को पूरी ताकत से खींचा और घाटियों की तरफ ले जाने लगा. ये पूरी घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को joaobiologo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…हर बाप का एक बाप होता है. एक और यूजर ने लिखा…इन बिल्लियों से ज्यादा खतरनाक कोई नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या मगरमच्छ बनेगा रे तू.

यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा… स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग 

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *