pankaj tripathi performance in film main atal hoon this strong dialogue won hearts of audience sxz

Pankaj Tripathi Movie: पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसमें अभिनेता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस फिल्म के एक कड़क डायलॉग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म की शुरुआत में ही अटल जी के बारे में बताया जाता है और कहा जाता है कि ‘अपनी आधी आंखे बंद करके, जब वह पूरी बात बोलते थे, तो सात समंदर पार हर कोई सुनता था.’ पंकज त्रिपाठी की फिल्म को दर्शकों का शानदार रिव्यू मिल रहा है. लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि पंकज उन अभिनेताओं में से है, जिनकी गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में होती है. इनके करोड़ों प्रशंसक है. लोग इन्हें, इनकी फिल्म को और इनके काम को खूब पसंद करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *