Pandya Store fame Alice Kaushik aka ravi purchases new a car viral video

Alice Kaushik New Car: पंड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस एलिस कौशिक इन दिनों खबरों में बनी हैं. वो काफी खुश हैं. एक्ट्रेस ने नई कार खरीदी है. सोशल मीडिया पर वो अपनी कार फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं. 

एलिस ने खरीदी नई कार

एक्ट्रेस ने EV COMET खरीदी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरी इलेक्ट्रिक बेबी आ गई है और मैं बहुत खुश हूं. थैंक्यू किन्शुक महाजन मेरे स्पेशल दिन पर मेरे साथ होकर इसे और खास बनाने के लिए. बेस्ट भाई. 

किन्शुक को मानती हैं भाई

बता दें कि किन्शुक और एलिस ने शो पंड्या स्टोर में साथ में काम किया था. इस शो में किन्शुक एलिस के जेठ के रोल में थे. रियल लाइफ में एलिस किन्शुक को भाई मानती हैं. 


वीडियो में एलिस को डेनिम स्कर्ट और क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. लुक को उन्होंने पिंक शूज के साथ कंप्लीट किया. वहीं किन्शुक डेनिम जीन्स और जैकेट में नजर आए. एलिस को फैंस और स्टार्स लगाता नई कार के लिए बधाई दे रहे हैं.

बॉयफ्रेंड ने किया ऐसे रिएक्ट

गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने एलिस को बधाई दी. वहीं एलिस के बॉयफ्रेंड और पंड्या स्टोर के को-एक्टर रहे कंवर ढिल्लों ने कमेंट करके लिखा-वाह, क्यूटी, नई कार. इसी के साथ कंवर ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाए.

मालूम हो कि कंवर और एलिस ने शो पंड्या स्टोर में साथ काम किया था. इस शो में वो पति-पत्नी के रोल में नजर आए थे. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री कमाल थी. शो के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े. शो खत्म होने के बाद भी दोनों साथ में हैं. इस शो में कंवर शिवा के रोल में थे. वहीं एलिस ने रावी का किरदार निभाया था. 

इन दिनों कंवर को शो उड़ने की आशा में देखा जा रहा है. वहीं एलिस को आखिरी बार पंड्या स्टोर में देखा गया था. फिलहाल वो किसी और शो में नजर नहीं आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी जितनी नहीं हो सुंदर, मां से तुलना होने पर बोलीं पलक- ‘नहीं पड़ता कोई फर्क’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *