Pandya Store actress megha sharma quits show Frustrated with the lack of screen time

Megha Sharma Quits Pandya Store: एक्ट्रेस मेघा शर्मा इन दिनों शो पंड्या स्टोर में नजर आ रही हैं. वो छबीली का किरदार निभाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल जुलाई में शो ज्वॉइन किया था और एक साल पूरा होने से पहले ही शो छोड़ दिया है. एक्ट्रेस एक महीने का नोटिस पीरियड सर्व कर रही हैं. उनकी शूटिंग का लास्ट डे 6 मई को होगा.

एक्ट्रेस ने खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने शो छोड़ने के पीछे का कारण भी बताया. मेघा ने बताया कि डेली सोप को छोड़ना आसान नहीं होता है. 


एक्ट्रेस ने क्यों छोड़ा शो?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे शो, कास्ट और क्रू बहुत पसंद है.  और अगर मेरे पास ऑप्शन होता तो मैं कभी शो नहीं छोड़ती. एक आर्टिस्ट के तौर पर मेरी प्रायोरिटी कैरेक्टर और पर्सनल ग्रोथ है. दुर्भाग्यवश, मैं ग्रो नहीं कर रही. मेरा मुश्किल से स्क्रीन टाइम होता है. मैंने नवंबर में प्रोडेक्शन हाउस से अपनी चिंता भी जाहिर की क्योंकि मैं कम स्क्रीन टाइम की वजह से बहुत फ्रस्टेटेड हो गई थी.’

‘प्रोडेक्शन टीम ने मुझे इंतजार करने के लिए कहा. लेकिन ये इंतजार 4 महीने का हो गया है और कोई इम्प्रूवमेंट नहीं दिखी. मेरे कैरेक्टर का ग्राफ नहीं बढ़ रहा. इस दौरान मुझे कुछ मौकों को छोड़ना भी पड़ा. जनवरी में मुझे कहा गया कि मैं कोई भी निर्णय लेने के लिए फ्री हूं. मुझे शो छोड़ना ठीक लगा. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैरेक्टर को अच्छा करना का चांस नहीं मिला.’

आगे के करियर के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं प्रति दिन के हिसाब से, मेकअप लगाकर, साइड में खड़े होकर काम नहीं करना चाहती हूं. मैं अच्छे रोल्स करना चाहती हूं, जो मेरी एक्टिंग को शोकेस करें. मैंने ऐसे प्रोजेक्ट लेना चाहती हूं जो मुझे ग्रो करें.’  

बता दें कि पंड्या स्टोर टीवी का पॉपुलर शो है. शो में इन दिनों सेकंड जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है. पहली जेनरेशन की कहानी को भी फैंस ने जबरदस्त प्यार दिया था.

ये भी पढ़ें- आज भी Salman Khan फिल्म करने से पहले लेते हैं इस शख्स से परमिशन, एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *