Site icon News Sagment

PAN Card Correction in Name and Date of Birth easy online process income tax

PAN Card Correction in Name and Date of Birth easy online process income tax

कई ऐसे दस्तावेज होते हैं, जिनकी हमें कई बार जरूरत पड़ती है. पैन कार्ड भी ऐसा ही एक डॉक्यूमेंट है, जिसका इस्तेमाल किसी भी वित्तीय लेनदेन में जरूरी होता है. आयकर विभाग की तरफ से पैन कार्ड जारी किया जाता है. बिना पैन कार्ड वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार लोगों के पैन कार्ड में कुछ गलतियां होती हैं और उन्हें पता नहीं होता है कि आखिर वो इन्हें कैसे सुधार सकते हैं. आज हम आपको पैन में सुधार करने का आसान तरीका बता रहे हैं. 

पैन कार्ड में होती है ये जानकारी
पैन कार्ड किसी भी व्यक्ति को सिर्फ एक ही बार जारी किया जाता है, इसमें आपका पूरा नाम लिखा होता है और उसके ठीक नीचे पिता का नाम दर्ज होता है. इसके अलावा पैन कार्ड पर डेट ऑफ बर्थ भी लिखी होती है. इसके नीचे आपका परमानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN नंबर लिखा होता है. अब पैन नंबर तो एक ही बार जारी होता है, इसीलिए इसमें किसी भी तरह की गलती या फिर सुधार की गुंजाइश भी नहीं होती, ऐसे में बाकी चीजों को आप अपडेट कर सकते हैं.

ऐसे करें अपडेट
पैन में अपने या पिता के नाम की स्पेलिंग या फिर डेट ऑफ बर्थ को अपडेट किया जा सकता है. आप घर पर बैठकर ही इसे अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ गूगल पर Apply for Pan Card लिखना होगा, इसके बाद सबसे ऊपर पैन वाली वेबसाइट (www.incometaxindia.gov.in) आ जाएगी, इस पर क्लिक करने के बाद आपको पैन नंबर से लॉगइन करना होगा और फिर करेक्शन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपसे कई तरह की जानकारी मांगी जाएगी, जिन्हें भरने के बाद आपको करीब 106 रुपये की करेक्शन फीस भी देनी होगी. इसके कुछ ही दिन बाद आपका अपडेटेड पैन कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा. 

अब अगर आपको भी भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी नहीं चाहिए तो तुरंत अपना पैन कार्ड अपडेट कर लें, इसमें किसी भी तरह का अगर करेक्शन है तो इसे ठीक कर लें. इसे आप अपने फोन से ही कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं. इसके लिए आप NSDL e-Gov पोर्टल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – फोन चोरी होने के बाद क्या करना चाहिए सबसे पहला काम?

Exit mobile version