Pakistani girl made mistake in recognizing Ashish Vidyarthi then the actor reminded her video viral

[ad_1]

सोशल मीडिया एक बार फिर गफलत की गलियों में घुसकर हंसी का ऐसा पंच ले आया है कि वीडियो देखकर हर कोई ठहाके मार रहा है. इस बार हंसी का ये धमाका हुआ है एयरपोर्ट पर, जहां जाने-माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी को एक कथित पाकिस्तानी लड़की ने पहचानने में ऐसी भूल कर दी कि मजाक और मासूमियत दोनों का मिक्सड डबल डोज बन गया.

वीडियो में लड़की की मासूम खुशी और आशीष विद्यार्थी की चुटीली प्रतिक्रिया ने मिलकर ऐसा सीन रचा कि लोग कहने लगे भाई, यही तो असली वायरल मसाला है!” कुछ ने इसे भारत-पाक रिश्तों पर सबसे हल्की-फुल्की मिसाल बताया तो कुछ ने कहा कि आशीष सर में काफी सब्र भरा हुआ है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद आप भी हंस देंगे.

लड़की से आशीष विद्यार्थी को पहचानने में हुई भूल

वायरल वीडियो की शुरुआत होती है एक उत्साहित पाकिस्तानी लड़की से, जो एयरपोर्ट पर खड़े आशीष विद्यार्थी को देखकर बेहद जोश में आ जाती है और कहती है “सदका उतारो मुर्शीद! देखो आज मेरे साथ फ्लाइट में आशुतोष गोवारिकर थे, मुझे बहुत खुशी हो रही है.” अब यहां से शुरू होता है असली मजा. एक पल को आशीष विद्यार्थी भी चौंक जाते हैं, फिर मुस्कराते हुए बड़े ही ठंडे तंज के साथ जवाब देते हैं..“मुझे लोग अलग-अलग नामों से पुकारते हैं, यही मेरी खासियत है.

लेकिन पहली बार किसी ने मुझे आशुतोष गोवारिकर कहा है.” इतना सुनना था कि लड़की थोड़ी कन्फ्यूज होती है, लेकिन आत्मविश्वास नहीं डगमगाता वो फौरन कहती है, “देखा! मैंने आपको सही पहचाना!” और जैसे ही लड़की खुद को विजेता समझने लगती है, तभी आशीष विद्यार्थी पूरे ठहराव और क्लास के साथ कहते हैं, “मेरा नाम आशीष विद्यार्थी है.”

शर्म से लाल हुई लड़की

यह सुनते ही लड़की का चेहरा शर्म से लाल पड़ जाता है. कैमरे की मुस्कराहट एक झटके में झेंप में बदल जाती है. “ओह, सॉरी सर…” जैसे शब्द होंठों निकलने वाले होते हैं कि वो कैमरा बंद कर देती है, लेकिन तब तक यह छोटी सी मासूम गलती दुनिया भर में वायरल हो चुकी होती है. अब यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Rapido वाले ने बीच सड़क महिला को जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

वीडियो को @ikpsgill1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अरे यार, इसने भी गलत नाम से बुलाया. एक और यूजर ने लिखा…पाकिस्तानी हमेशा गलती ही करते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…सर के अंदर बहुत सब्र भरा हुआ है. कितने प्यार से हैंडल किया है.

यह भी पढ़ें: जब शॉपिंग पर निकला शेर! सुपर मार्केट में घुस मीट के पैकेट पर डाला डाका, स्टोर में मची अफरा तफरी, वीडियो वायरल

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *