- Hindi News
- Sports
- Pakistan Vs New Zealand T20 Squad Update; Michael Bracewell | Tim Robinson
स्पोर्ट्स डेस्क52 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे। ब्रेसवेल पिछले साल चोटिल होने के बाद इस सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। ब्रेसवेल ने पिछले साल मार्च से न्यूजीलैंड के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। ब्रैसवेल पहली बार कीवी टीम की कमान संभालेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। स्क्वॉड में अनकैप्ड प्लेयर टिम रॉबिन्सन को भी शामिल किया गया है। उन्हें इस सीरीज में न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। विल ओ रुर्के को पहली बार टी-20 स्क्वॉड में जगह मिली है। हालांकि रुर्के टेस्ट और वनडे डेब्यू कर चुके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड का टी-20 स्क्वॉड
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चापमन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फोक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैकोनकी, एडम मिलने, जिमी नीशम, विल ओ रुर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सायफर्ट और ईश सोढ़ी।
IPL की वजह से कई बड़े प्लेयर्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे
न्यूजीलैंड को अपने कई खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी। ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉन्वे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर और केन विलियमसन IPL में व्यस्त हैं। विल यंग (नॉटिंघमशायर के साथ अनुबंध), टॉम लैथम (ब्रेक पर), टिम साउदी और कॉलिन मनरो (कंडीशनिंग) भी सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
पूरन का सिक्स स्टेडियम के बाहर गया:बेंगलुरु के फील्डर्स ने छोड़े 3 कैच, पडिक्कल के डायरेक्ट हिट से डु प्लेसिस आउट; मोमेंट्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को लगातार दूसरी जीत मिली। टीम ने बेंगलुरु को उसी के होमग्राउंड पर 28 रन से हरा दिया। RCB के फील्डर्स ने मैच में कुल 3 कैच छोड़े। इनमें फिफ्टी लगाने वाले क्विंटन डी कॉक और 40 रन बनाने वाले निकोलस पूरन को जीवनदान देना भारी पड़ गया। पूरी खबर…
मयंक ने IPL इतिहास की चौथी सबसे तेज बॉल फेंकी:मैक्सवेल का 16वां डक, कोहली ने बेंगलुरु में 100वां टी-20 खेला; रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का खराब फॉर्म जारी है। टीम को अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी बेंगलुरु में हरा दिया। RCB 17वें सीजन में 3 मैच हार चुकी है, टीम को महज एक मुकाबले में जीत मिली। पूरी खबर…