Pakistan Super League 2024; Colin Munro Ball Boy Video Goes Viral | PSL में कॉलिन मुनरो ने बॉल बॉय को गले लगाया: डाइविंग कैच पकड़ने पर शाबासी भी दी; इस्लामाबाद 29 रन से जीता

  • Hindi News
  • Sports
  • Pakistan Super League 2024; Colin Munro Ball Boy Video Goes Viral

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच मैच के दौरान कॉलिन मुनरो ने बॉल बॉय को गले लगाया, क्योंकि उसने बाउंड्री लाइन के बाहर शानदार कैच पकड़ा था। साथ ही बॉल बॉय उनसे टकराने से भी बचा था। मुनरो उसके ऊपर से निकल गए, जिससे बॉल बॉय जख्मी होने से बच गया।

दरअसल पेशावर जाल्मी की पारी के दौरान 19वां ओवर इस्लामाबाद की ओर से रुमान रईस कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर बैटर आरिफ यकूब ने एक छक्का जड़ा। ये गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर गई, जहां कॉलिन मुनरो खड़े थे। गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर जा रहा थी। मुनरो गेंद पर नजरे गड़ाए हुए थे और कैच पकड़ने की कोशिश में लगे हुए थे, पर वह सफल नहीं हो पाए।

बॉल बॉय ने नीचे बैठकर अपने दाएं ओर गेंद को पकड़ा, जबकि कॉलिन मुनरो ने देखा कि गेंद के नीचे एक बॉल बॉय है, जो उनसे टकरा सकता है या फिर उनके पैरों के नीचे आ सकता है तो मुनरो ने बड़े ध्यान से उसे बचाया। इसके बाद कॉलिन ने बॉल बॉय को गले भी लगा लिया। जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है। फैन्स जमकर मुनरो की तारीफ कर रहे हैं।

शदाब खान ने 51 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली।

शदाब खान ने 51 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली।

पेशावर जाल्मी को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा
इस मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। जाल्मी की यह तीसरी हार हे। इस मैच में इस्लामाबाद युनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए और पेशावर जाल्मी ने 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी।

पेशावर ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन मैचों में टीम को जीत मिली और तीन मैचों में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा था। बाबर आजम इस मैच में बिना खाता खोले पहली गेंद पर रन आउट हो गए थे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *